About Us

Sponsor

दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर स्कूल के शिक्षक पर कार्रवाई हो

उपायुक्त श्रवण साय के साप्ताहिक जनता दरबार में मंगलवार को जिले के विभिन्न प्रखंड से आए लोगों ने अपनी समस्या रखीं। उपायुक्त की अनुपस्थिति में नैप निदेशक नयन तारा केरकेट्टा ने अपर समाहर्ता के चैंबर में जनता दरबार का आयोजन किया। इस मौके पर रामवि गढटोली के स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के नेतृत्व में
ग्रामीणों ने दूसरे स्कूल में प्रतिनियुक्त दो शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर मूल विद्यालय में पदस्थापित करने और वर्तमान में कार्यरत शिक्षक सत्यनारायण सिंह पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

एसएमसी के अध्यक्ष बुधेश्वर उरांव ने कहा कि उनके विद्यालय में 8वीं कक्षा तक दो सौ से अधिक छात्र है। दो शिक्षक सकलदेव सिंह एवं रूपेश कुमार को दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है। स्कूल में पदस्थापित शिक्षक सत्यनारायण सिंह उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ कर मनमानी करते हैं तथा हमेशा मारपीट पर उतारू रहते हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और प्रतिनियुक्त शिक्षकों का प्रतिनियोजन रद्द करते हुए इस स्कूल में पदस्थापित की जाए। ग्रामीणों के आवेदन पर नैप निदेशक ने डीएसई काे आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं अरुण टोपो, बसिया गुड़ाम बुचुटोली के भोला साहू ने जमीन पर कब्जा करने, नागो बाखला ने शास्त्रीनगर गुमला में दबंगो द्वारा परेशान करने की शिकायत की है। रामवि चरकाटांगर में पांचवी कक्षा में पढनेवाली छात्रा अंजू कुमारी ने कहा है कि उसके माता-पिता कमाने के लिए बाहर चले जाते हैं। ऐसे में वह घर में अकेले होने के कारण पढाई नहीं कर पाती है। उसका नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कराई जाए। नैप निदेशक से सभी फरियादियों के आवेदन को संबंधित विभाग को अग्रसारित करते हुए उन्हें प्राथमिकता के आधार पर शिकायत का निष्पादन करते हुए उपायुक्त को सूचित करने का निर्देश दिया है।

अवैध रूप से सरना स्थल की घेराबंदी की शिकायत : सदर प्रखंड के बीर्री गांव के ग्रामीण प्रवीण खलखो के नेतृत्व में आवेदन देकर गांव में सरनास्थल की घेराबंदी अवैध रूप से कराने की शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि गांव में ग्राम सभा का आयोजन किए बगैर घेराबंदी कराई जा रही है वह गलत है उस पर रोक लगाई जाए।

जनता दरबार में फरियाद करते फरियादी।

सेविका चयन में गड़बड़ी की शिकायत

कामडारा प्रखंड के इचागुटू गांव में आंगनबाडी सेविका के चयन में गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों ने की है। सोमा मुंडा, कुलदीप टोपनो मासेल सुरीन आदि जनप्रतिनिधियों ने जनता दरबार में दिए आवेदन में कहा है कि वर्ष 2006 में ग्राम सभा ने विरजिनिया टोप्पो को आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयन करने की सहमति दी। लेकिन विभागीय मिलीभगत से उसका चयन नहीं कर उसके स्थान पर दूसरे गांव के निलिमा देवी को आंगनबाड़ी सेविका बनाया गया। इसलिए उसे तत्काल रद्द किया जाए। इसकी शिकायत बीडीओ एवं एसडीओ से भी की गई। किंतु कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

बेटे को नशामुक्ति केंद्र भेजवाने की गुहार

तेलगांव की महिला मालो देवी ने अपने बेटा जितेन्द्र कुमार को असहाय बताते हुए बेटे काे नशामुक्ति केंद्र में भेजवाने की गुहार लगाई है। मालो ने कहा कि वह मानसिक रूप से कमजोर होने के कारण लोगों को परेशान करता है। बिशुनपुर प्रखंड के चेडा गांव निवासी वीरेंद्र भगत ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत घर मुहैया कराने की मांग की है। वहीं लाजरस बारला ने अपने बेटी का नामांकन कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कराने की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();