कटकमसांडी (हज़ारीबाग)।
प्रखंड में 400 से अधिक पारा शिक्षक चौथे दिन भी अपनी मांगों को लेकर
आंदोलनरत रहे। पारा शिक्षकों ने काला बिल्ला लगा कर कार्य किया।
एकीकृत पारा शिक्षक
संघर्ष मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष संजय पंडित का कहना है कि अगर सरकार
गंभीरता से हमारी मांगों पर विचार नहीं करती है तो अब साथ ही साथ सभी
शिक्षक उग्र आंदोलन की ओर अग्रसर होंगे।
एक ओर सरकार हमारी मांग पर भी कोई विचार
नहीं कर रही है तो दूसरी ओर पारा शिक्षकों को चार माह से मानदेय भी नहीं
मिल रहा है। ऊपर से काम के लिए बार-बार दबाव बनाया जा रहा है। अधिकारियों
का कहना है कि मूल्यांकन कार्य नहीं करोगे तो कार्रवाई होना निश्चित है।
ऐसे में शिक्षकों के समक्ष आंदोलन के सिवा कोई दूसरा रास्ता नहीं है। मांगे
माने जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment