About Us

Sponsor

होली की छुट्टी के बाद से नहीं खुला घटिया विद्यालय

जामा : जामा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय घटिया होली छुट्टी के बाद से ही बंद है। इसका खुलासा तब हुआ जब संबंधित सीआरपी विद्यालय भ्रमण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को विद्यालय पहुंचें। यहां पहुंचने पर देखा कि विद्यालय में ताला लटका है और बच्चे गांव में सड़क किनारे खेल रहे थे।
जब बच्चों से पूछा गया तो पता चला कि शिक्षक होली की छुट्टी से नहीं लौटे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक के रवैये से गांव वाले परेशान हैं। कई बार शिकायत की गई और सीआरपी के सहयोग से बैठक बुलाकर सुधार लाने का भी प्रयास किया गया लेकिन सचिव पर कोई असर नहीं हो रहा है।

बताते चलें कि सचिव मनोज कुमार हरिपुर में रहते हैं और मनमाने ढंग से विद्यालय का संचालन करते हैं। वहीं सहायक शिक्षक दिनकर राउत दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजन करा लिए हैं। वर्तमान में एक ही शिक्षक कार्यरत हैं।
इधर प्रखंड के आसनसोल कुरूवा पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय बहिगा में शुक्रवार को दिन के 12 बजे के उपरांत विद्यालय बंद पाया गया। जामा उपप्रमुख इंद्रकांत यादव योजना निरीक्षण करने गांव पहुंचे तो विद्यालय को बंद पाया। बाद में ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षकों की मनमानी के कारण समय से पूर्व विद्यालय बंद कर शिक्षक चले जाते हैं। ग्रामीणों ने शिक्षकों के क्रियाकलाप के प्रति नाराजगी जताई है।

इस विषय पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी वंदना कुमारी ¨सह ने कहा कि सीआरपी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई है। शीघ्र संज्ञान लेते हुए शिक्षकों से अनुपस्थित रहने एवं समयानुसार दायित्व पालन नहीं करने का जवाब मांगा गया है। साथ ही साथ ग्रामीणों को लिखित शिकायत दर्ज कराने को कहा गया है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();