About Us

Sponsor

शिक्षकों ने डाउनलोड किया एसएसजी 18 एप

मंगलवार को प्रखंड संसाधन केंद्र चक्रधरपुर में प्रखंड के शिक्षकों काे अलग-अलग बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 (एसएसजी 18) एप एंड्रॉइड मोबाइल पर डाउनलोड कराए गए। अब शिक्षक मोबाइल से फीडबैक देकर पश्चिमी सिंहभूम जिला को स्वच्छता में टॉप बनाएंगे।
सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्र स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें सार्वजनिक स्थल स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, धार्मिक स्थल, मैदान, हाट बाजार आदि जगहों में स्वच्छता व शौचालय है कि नहीं, इन सबों का फीड बैंक देना है। एप में पांच प्रश्न पूछे गए हैं, पांचों का जवाब देना है। बीईईओ तेजिंदर कौर, बीपीओ अजय कुमार द्वारा शिक्षकों को एप डाउनलोड की जानकारी दी गई। वहीं सीआरपी ने डाउनलोड करने में सहयोग किया। सर्वे प्रथम सभी मध्य विद्यालय और उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापकों से एप डाउनलोड कराए गए। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों की बैठक कर डाउनलोड कराए गये। इसी तरह मवि, उमवि, प्रावि के सहायक शिक्षक, उप्रावि और नव प्राथमिक विद्यालयों के पारा शिक्षकों से भी एंड्रॉइड फोन में एप्स डाउनलोड कराए गए। बता दे कि उपायुक्त द्वारा चक्रधरपुर प्रखंड में करीबन दो हजार लोगों से एप डाउनलोड कराने का लक्ष्य दिया है। इसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वयं सेवी, स्वयं सहायता समूह समेत जागरुक लोगों से एप डाउन लोड कराया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();