About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों को मिली स्कूल बदलने की आजादी

जागरण संवाददाता, धनबाद। दो दिन पहले जिला प्रारंभिक शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में 437 सरकारी और पारा शिक्षकों के रेशनलाइजेशन पर सहमति बनी। इसमें विभिन्न प्रखंडों के 201 पारा शिक्षक भी शामिल हैं।
रेशनलाइजेशन के बाद पारा शिक्षकों के एकीकृत संघर्ष मोर्चा ने इसमें नियमों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए शिक्षक दिवस के दिन से अनशन पर बैठने की घोषणा कर दी। इस मामले में शिक्षा विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि रेशनलाइजेशन के दायरे में आनेवाले पारा शिक्षकों की सूची प्रखंडों को भेजी जा रही है। जिन्हें लगता है कि उनका युक्तिकरण पंचायत से बाहर किया गया है या कोई और भी कारण है, वो प्रखंड शिक्षा समिति के समक्ष अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। यहां उनका स्कूल बदल दिया जाएगा, हालांकि इसमें भी संबंधित स्कूलों में शिक्षक और छात्र संख्या का अनुपात देख जाएगा। कुल मिलाकर ऐसे सभी पारा शिक्षक अपना स्कूल बदला सकते हैं।

पारा शिक्षकों ने रेशनलाइजेशन में विभिन्न त्रुटियों को लेकर आपत्ति जताई है। इनका कहना है कि त्रुटियों को दूर किए बिना शिक्षकों को 15 से 20 किलोमीटर दूर भेजा जा रहा है। राज्य सरकार की गाइडलाइन कहती है कि पारा शिक्षकों को पंचायत से बाहर स्थानांतरण होने पर 5 किलोमीटर के दायरे में रखा जाएगा, मगर यहा 20 किलोमीटर तक भेजा जा रहा है। एकीकृत संघर्ष मोर्चा के जिला सचिव मो. शेख सिद्दीक ने इसके विरोध में पांच सितंबर शिक्षक दिवस से रणधीर वर्मा चौक पर अनशन पर बैठने की घोषणा कर रखी है।
-------------------
किस प्रखंड में कितने पारा शिक्षकों का युक्तिकरण

प्रखंड पारा शिक्षक
बाघमारा 29
बलियापुर 41
धनबाद 11
झरिया 10
गोविंदपुर 47
निरसा 05
तोपचांची 36
टुंडी 08
पूर्वी टुंडी 14

कुल 201

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();