About Us

Sponsor

दस को सामूहिक अवकाश लेने का शिक्षकों ने लिया निर्णय

गुमला : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सिसई प्रखंड कमेटी के शिक्षक दस सितंबर को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
यह निर्णय मंगलवार को शिक्षक विपिन बिहारी झा की अध्यक्षता में हुई संघ की बैठक में ली गई। विपिन बिहारी झा ने शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों और शिक्षा हित में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कमेटी ने दस और 11 सितंबर को राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। गुमला जिला के शिक्षकों को इस आंदोलन में दस सितंबर को शामिल होना है। उन्होंने 10 सितंबर 2018 को सिसई प्रखंड के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं से आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया। शिक्षकों ने उस दिन सामूहिक अवकाश लेकर आंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। शिक्षक मनमोहन मिश्र ने कहा कि हम इस आंदोलन में भाग लेंगे, साथ ही अपने पांच साथियों को भी भाग लेने के लिए उत्प्रेरित करेंगे। बैठक में मनमोहन मिश्रा, अंजय अकेला, मारवाड़ी साहू, राजा अहमद, मोती कुमारी, सुषमा नाग, जिला अध्यक्ष सुरंजन कुमार प्रेस प्रवक्ता त्रिभुवन कुमार आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();