About Us

Sponsor

शिक्षक भर्ती में नहीं मिलेगी टेट से छूट

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला : प्रदेश हाईकोर्ट ने जेबीटी अध्यापकों की भर्ती हेतु टेट की छूट मांगने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।न्यायाधीश धर्म चंद चौधरी व न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर की खंडपीठ ने सरकार की अपील को स्वीकार करते हुए कहा कि अध्यापकों की भर्ती हेतू बनाये गए नियमों में टेट की अनिवार्यता शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सही है।

ये भर्तियां इन्हीं नियमों के तहत की जानी चाहिए। इन मामलों में प्रतिवादी बनाए गए प्रार्थियों के अनुसार उन्होंने कुल्लू के राजेश्वरी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वर्ष 2002 और 2003 में दो वर्षीय जेबीटी प्रशिक्षण हेतु दाखिल लिया था। उनका कोर्स 2005 में पूरा भी हो गया था, परंतु अंतिम परीक्षाएं विभिन्न कारणों से समय पर नहीं हो पाई। उन्हें अपनी अंतिम परीक्षाएं 2008 वर्ष के बैच के साथ देने का मौका दिया गया और सितंबर 2011 के पश्चात उन्होंने यह परीक्षाएं उतीर्ण कर ली। 23 अगस्त, 2012 को सरकार ने जेबीटी पदों के लिए टेट को अनिवार्य बना दिया और 12 सितंबर, 2012 को 1300 से अधिक पदों को भरने का निर्णय लिया। प्रार्थियों का कहना था कि वे 2002 व 2003 बैच के प्रशिक्षित हैं और वर्ष 2010-11 में उनकी केवल अंतिम परीक्षा ली गयी।
अंतिम परीक्षा का आयोजन उनके हाथ में नहीं था जिस कारण उन्होंने खुद को 2002 व 2003 के बैच में जेबीटी ठहराए जाने की मांग की थी। प्रार्थियों ने उनके लिए जेबीटी भर्तियों हेतू टेट की अनिवार्यता में छूट की मांग भी की थी। कोर्ट ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम के प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए इन भर्तियों के लिए टेट की अनिवार्यता को जायज ठहराया। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सरकार को आदेश दिए थे कि वह प्रार्थियों की मांग कानून के अंतर्गत कंसीडर करे। सरकार ने इन आदेशों को अपील के माध्यम से खंडपीठ के समक्ष चुनौती दी थी जिसे स्वीकारते हुए कोर्ट ने उपरोक्त आदेश पारित किए।

एसएमसी भर्ती पर 12 सितंबर तक टली सुनवाई

एसएमसी भर्ती को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 12 सितंबर तक टल गई। फिलहाल इस मामले में ट्रिब्यूनल की ओर से कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है। प्रशासनिक प्राधिकरण ने राज्य सरकार से इस मामले में इंस्ट्रक्शंस के अलावा संक्षिप्त जवाब शपथ पत्र दाखिल करने के आदेश जारी किए हैं। प्रार्थियों द्वारा दायर याचिका में यह आरोप लगाया है कि राज्य सरकार हाल ही में जारी अधिसूचना के तहत जो एसएमसी शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है वह कानूनी तौर पर गलत है।

प्रार्थियों की ओर से यह दलील दी गई है कि राज्य सरकार द्वारा लंबे समय से एसएमसी शिक्षकों को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों को दरकिनार कर नियुक्त किया जा रहा है। प्रार्थियों ने हाल ही में जारी अधिसूचना को रद करने व भर्ती प्रक्रिया को अंजाम न देने बाबत प्रदेश प्रशासनिक प्राधिकरण से निर्देश जारी किए जाने की गुहार लगाई है। मामले पर सुनवाई 12 सितंबर को होगी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();