About Us

Sponsor

रांची : 400 अल्पसंख्यक शिक्षकों का वेतन उनके खाते में स्थानांतरित किया गया

रांची : रांची जिले के गैर सरकारी सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत 475 शिक्षकों में से 400 का वेतन भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में किया गया है. 75 शिक्षकों का वेतन भुगतान रुका हुआ है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने शिक्षकों के वेतन विपत्र पर अब तक प्रति हस्ताक्षर नहीं किये हैं.  छोटानागपुर अल्पसंख्यक प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ ने रांची में शिक्षा अधिकारियों द्वारा उत्पन्न की गयी स्थिति से प्राथमिक शिक्षा निदेशक को अवगत कराया है. 
 
 संघ की ओर से महामंत्री रामानुज शर्मा ने पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि सरकार ने दो अगस्त 2018 को वेतन भुगतान के लिए राशि आवंटित की थी. इसमें 400 शिक्षकों को उनके बैंक खाते में भुगतान कर दिया गया और 75 शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है. जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षर नहीं किया जा रहे हैं. 
 

ऐसी स्थिति जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय के सहायक व जिला शिक्षा अधीक्षक के कारण उत्पन्न हुआ है. महामंत्री श्री शर्मा ने निदेशक से संबंधित सहायक को निलंबित करने की मांग की है. साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक के खिलाफ शिक्षकों के वेतन भुगतान में दोहरी नीति अपनाने के लिए कार्रवाई करने की मांग की है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();