About Us

Sponsor

शिक्षक पात्रता परीक्षा हर साल लेने पर बनी सहमति

रांची. शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए राज्य में हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) हो सकती है। विकास आयुक्त डीके तिवारी के साथ मंगलवार को हुई बैठक में इस पर सहमति बनी।
स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग अब इसका प्रस्ताव तैयार करेगा, जिसे कैबिनेट की मंजूरी ली जाएगी। विकास आयुक्त ने टेट का अंतराल लंबा होने से होने वाली परेशानियों पर चर्चा की। इसके लिए सी-टेट परीक्षा प्रणाली का अध्ययन करने और टेट की गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर भी सहमति बनी। साथ ही शिक्षकों की प्रशिक्षण प्रणाली के अनुश्रवण और क्षमता विकास की जांच पर भी चर्चा हुई। बैठक में मॉडल स्कूलों के पुनर्गठन और शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ाने पर भी विचार किया गया। जिन आवासीय बालिका विद्यालयों के भवनों का 40% से अधिक काम पूरा हो चुका है, उसे तत्काल पूरा करने को कहा। जेसीईआरटी और डायट के पुनर्गठन पर भी चर्चा हुई। विकास आयुक्त ने मॉडल स्कूलों को राशि उपलब्ध कराने को कहा।


कस्तूरबा स्कूल का हो सकता है पुनर्गठन
कस्तूरबा बालिका विद्यालय में 11वी-12वीं में आर्ट्स और साइंस की पढ़ाई होती है। आर्ट्स में अधिक छात्राएं हैं और साइंस में शिक्षकों की कमी है। ऐसे में सुझाव आया कि कुछ विशेष कस्तूरबा स्कूलों में सिर्फ साइंस की ही पढ़ाई हो।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();