About Us

Sponsor

दूसरे दिन 86 पारा शिक्षकों का उनके गृह प्रखंड में किया गया स्थानांतरण

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर

शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापन की प्रक्रिया के तहत दूसरे दिन बुधवार को गोलमुरी उत्कल समाज इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर में 86 पारा शिक्षकों को उनके द्वारा चुने गए स्कूलों में पदस्थापित किया गया। इस दौरान बड़े स्क्रीन पर पदस्थापना के लिए चुने गए पारा शिक्षकों की मेरिट लिस्ट और उन स्कूलों की सूची दर्शाई गई थी जहां विषयवार जगह रिक्त थी।


एक-एक कर शिक्षकों को बुलाया गया। उनसे स्क्रीन पर अंकित स्कूलों में अपनी पसंद चुनने को कहा गया। जिन्होंने जिस स्कूल को चुना उन्हें उक्त विषय के लिए स्कूल का नाम लॉक कर दिया जा रहा था। पारा शिक्षकों की पदस्थापना में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि उन्हें उनके गृह प्रखंड से बाहर के स्कूल में नहीं जाना पड़े। अपने प्रखंड में ही पदस्थापित होने से पारा शिक्षक भी खुश नजर आए। यह प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली। मालूम हो कि स्कूल विलय के बाद शुरू की गई स्थानांतरण प्रक्रिया में कुल 436 शिक्षकों का स्थानांतरण हो रहा है। इसमें से 238 पारा शिक्षक व 198 सरकारी शिक्षक शामिल हैं।

शिविर में ये थे उपस्थित : पदस्थापन की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने की पूरी व्यवस्था की गई थी। पूरी प्रक्रिया एडीएम (कानून व्यवस्था) सुबोध कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह, चार प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारियों व प्रतिभागी शिक्षकों के सामने पूरी की गई।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();