About Us

Sponsor

शिक्षकों को मिला सुनहरा मौका, अपनी पसंद से कर सकेंगे स्कूल चयन

जमशेदपुर। झारखंड में सरकारी स्कूलों को मर्ज करने की प्रक्रिया शुरू होते ही इसका असर शिक्षकों पर भी दिखाई देने लगा है। कई शिक्षक अतिरिक्त होने के बाद इनके लिए नियुक्तिकरण की अलग से प्रक्रिया शुरू की गई है। इसी क्रम में जमशेदपुर में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई, जिसमें शिक्षकों को उनके सुविधानुसार स्कूल का चयन करने का मौका मिला है।


पूर्वी सिंहभूम जिला में स्कूलों के मर्ज होने के बाद जो अतिरिक्त शिक्षक है। इन सभी शिक्षकों का पदस्थापन जिले के अलग-अलग स्कूलों में किया जाएगा। बता दें कि जिले भर में 198 शिक्षकों का नियुक्तिकरण की प्रक्रिया विभिन्न विद्यालयों के विलय होने के बाद करनी है। इसके लिए इस बैठक के दौरान सभी शिक्षकों की काउंसलिंग की गई है।

बैठक में हुए काउंसिलिंग में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी के विभागीय के अन्य सदस्य भी मौजूद थे। विभाग के इस बैठक में मौजूद शिक्षिकाएं फैसले से संतुष्ट दिखी। उनका कहना है कि यह अच्छी पहल है। इसमें पारदर्शिता है विशेषकर महिला शिक्षिकाओं के लिए यह सराहनीय कदम है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();