About Us

Sponsor

शिक्षकों के समायोजन में नियमों का पालन करे विभाग

चतरा | अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कामेश्वर सिंह को एक मांग पत्र सौंपा है।
डीएसई को सौंपे गए मांग पत्र में शिक्षक संघ ने विद्यालय विलय के बाद शिक्षकों के समायोजन में विभागीय नियमों का पालन करने, सरकारी शिक्षकों को उनके गृह प्रखंडों में तथा पारा शिक्षकों को गृह पंचायतों में समायोजित करने की मांग की गई है। वैसे उत्क्रमित मध्य विद्यालय जहां स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का समायोजन किया गया है, वहां तत्काल पद सृजित करने, विद्यालय विलय के बाद प्रत्येक विद्यालयों में प्रत्येक कक्षाओं के लिए पर्याप्त शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, वर्ष 2006 में नियुक्त शिक्षकों को ग्रेड-2 में प्रोन्नति देने, सेवा निवृत शिक्षकों के पावना भुगतान समय से करने, गैर पारा कोटी से बरखास्त किए गए शिक्षकों को उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में पुन: बहाल करने, ग्रेड-4 में प्रोन्नत शिक्षकों के दिए गए एक वेतन वृद्धि मामले में स्पष्ट आदेश निर्गत करने तथा ग्रेड-3 के लंबित प्रोन्नति अविलंब देने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, महासचिव सच्चिदानंद सिंह, प्रवक्ता शमीम ज्या, नरेश तिवारी, बीरेंद्र कुमार, रंजन कुमार, किशोर कुमार, रमेश प्रसाद आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();