About Us

Sponsor

प्रखंड के शिक्षकों का प्रखंड में ही होगा युक्तिकरण

 जागरण संवाददाता, धनबाद: सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के रैशनलाइजेशन यानी युक्तिकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। कुल 528 सरप्लस शिक्षकों का रैशनलाइजेशन होगा। प्रखंड के शिक्षकों का प्रखंड में ही युक्तिकरण की बात डीएसई विनीत कुमार ने कही है।
डीएसई के अनुसार प्रखंड से बाहर किसी भी शिक्षक का युक्तिकरण नहीं होगा। महिला एवं दिव्यांग को वरीयता मिलेगी। रेशनलाइजेशन में पारदर्शिता बरतने की नीयत से शिक्षक नियुक्ति की तरह ही काउंसिलिंग प्रक्रिया अपनाई जाएगी। प्रत्येक प्रखंडवार काउंसिलिंग होगी। 27 को दोपहर 12 बजे से होने वाली जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में इस पर सहमति बनेगी। इसके बाद प्रखंडवार काउंसिलिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी। विभाग ने स्पष्ट कर दिया कि नियमों के इतर किसी का भी युक्तिकरण नहीं होगा, इसमें किसी की कोई पैरवी नहीं सुनी जाएगी।


डीएसई विनीत कुमार ने बताया कि छात्र संख्या कम होने और अन्य कारणों से विलय किए गए 177 स्कूलों के शिक्षक और पारा शिक्षक भी इसमें शामिल होंगे। डीएसई कार्यालय में युक्तिकरण या ट्रांसफर के लिए आए हुए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। युक्तिकरण के लिए विभाग की ओर से किसी भी तरह का आवेदन नहीं मांगा गया है। इसलिए इन आवेदनों का कोई औचित्य नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();