Ranchi: झारखंड के शिक्षा मंत्री के आग्रह पर पारा शिक्षकों का आंदोलन खत्म हो गया है. राज्य के 65000 शिक्षकों ने 10 फरवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Heamant Soren) आवास के घेराव कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. रविवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा से आंदोलन वापस लेने की फोन पर अपील की थी.
उन्होंने भरोसा दिलाया है कि वे झारखंड लौटने और स्वस्थ होने के बाद पारा शिक्षकों के लिए काम करेंगे. इस पर एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने राज्य के सभी पारा शिक्षकों से धैर्य रखने की अपील की है.
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो (Jagannath Mahato) के झारखंड लौटने के बाद पारा शिक्षकों का दल उनसे मिलेगा और उसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के साथ पारा शिक्षकों की वार्ता हुई थी.
इसपर मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर विचार करते हुए आंदोलन स्थगित रखने की अपील की थी, लेकिन फिर भी पारा शिक्षकों ने आंदोलन जारी रखने का मन बनाया था. पारा शिक्षकों ने 17 जनवरी को जहां सत्ता पक्ष के सभी विधायकों के आवास के बाहर वहीं 24 जनवरी को मंत्रियों के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया था.
ऐसे में स्वस्थ हो कर लौटे शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है.
No comments:
Post a Comment