जामताड़ा : पारा शिक्षकों की लंबित मांग पर सकारात्मक पहल हो इसको लेकर रविवार को गांधी मैदान में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा जिला कमेटी की बैठक हुई। इस दौरान मौजूद पारा शिक्षकों ने उनके हित में हेमंत सरकार द्वारा किए जा रहे पहल पर चर्चा की।
निर्णय लिया कि राज्य सरकार पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं की लंबित मांग पर सकारात्मक कार्य कर रही है तो सरकार को विभागीय प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय देना चाहिए। मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पारा शिक्षकों के स्थायीकरण व लंबित वेतनमान को शीघ्र लागू किया जाए। विभागीय प्रक्रिया सुस्त रहने के कारण परेशानी हो रही है। निलांबर मंडल ने कहा पिछले वर्ष शिक्षा विभाग ने युक्तिकरण प्रक्रिया पूर्ण कर पारा शिक्षकों को पदस्थापित मूल विद्यालय से 25 से 30 किलोमीटर दूर स्थित विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया है जिससे पारा शिक्षकों को अधिक दूर स्थित विद्यालय में दैनिक आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारी उपायुक्त से समन्वय स्थापित कर विसंगति युक्त युक्तिकरण रद कर पारा शिक्षकों को मूल विद्यालय में वापस भेजने की मांग की। अप्रशिक्षित पारा शिक्षकों का बकाया मानदेय अति शीघ्र मिले, इसके अलावा कुछ पारा शिक्षक टेट विसंगति में फंसा हुआ है इस समस्या का भी निदान करने की मांग की। इस विसंगति में भी सरकारी शिक्षकों की नियुक्ति हुई है, तो पारा शिक्षकों के साथ अन्याय क्यों। सीटेट पास पारा शिक्षकों को भी मान्यता मिले। बैठक का संचालन जिला मिडिया प्रभारी रविंद्र सिंह ने की। बैठक में अगुआ सक्रिय साथी शकील उजमा, क्लस्टर पंडित, प्रेम नाथ चतुर्वेदी, आशीष कुमार, दिलीप कुमार झा, अब्दुल लतीफ, गुना हेंब्रम, मोहम्मद अताउल, प्रेम राय, मो. अब्दुल्ला, नारायण चंद्र महतो, अलाउद्दीन अंसारी, श्रीमंत कुमार मंडल, शाहनवाज अंसारी, राजीव कुमार यादव आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment