झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) ने दसवीं और 12वीं की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक, इंटर और मैट्रिक की परीक्षा 4 मई से 21 मई के बीच होगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में दसवीं की परीक्षा जबकि दूसरी शिफ्ट में 12वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
झारखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर बुधवार को एक्जामिनेशन शिड्यूल 2021 जारी कर दिया गया। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर मिली जानकारी के मुताबिक, पहली पाली में मैट्रिक और दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.45 से 1 बजे तक होगी और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15बजे तक होगी।
इससे पहले जैक ने मार्च में ही परीक्षा लेने का निर्णय लिया था और मई के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट जारी कर देने की बात कही गयी थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण बाद में मई में परीक्षा लेने और जुलाई में रिजल्ट जारी करने का निर्णय लिया गया है।
जैक की ओर दोनों परीक्षा को लेकर आवश्यक तैयारियां भी पूरी कर दी गयी है।
जिसमें शिक्षकों के लिए कार्यशाला भी आयोजित कर फॉर्म भरने से लेकर एडमिट
कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया की जानकारी दी जा रही है। कार्यशाला में
बताया जा रहा है कि परीक्षा का पैटर्न किस आधार पर तैयार किया गया है।
No comments:
Post a Comment