वित्त रहित शिक्षकों ने विधानसभा समक्ष दिया धरना - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 18 March 2021

वित्त रहित शिक्षकों ने विधानसभा समक्ष दिया धरना

 जागरण संवाददाता, राची: झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मंगलवार को विधानसभा के समक्ष धरना दिया। शिक्षकों ने वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने के लिए स्कूल कॉलेजों के मामले को प्रशासनिक आयोग

के पास भेजने की माग की। स्कूल कालेजों के अधिग्रहण, घाटा अनुदान, स्थापना अनुमति प्राप्त सहित अन्य मागों को लेकर धरना दिया। अप्रैल माह में राजभवन के सामने महाधरना एवं मई माह में 10000 शिक्षकों के साथ सीएम आवास घेरने का निर्णय हुआ। बुधवार को मोर्चा 21 विधायकों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपेंगे। इस मौके पर कार्यक्रम में शामिल वक्ताओं ने कहा कि सरकार वित्त रहित संस्थाओं के साथ भेदभाव कर रही है। स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों के अनुदान को एक साजिश के तहत रोका गया है। धरना में सुरेंद्र झा, अरविंद सिंह, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, देवनाथ सिंह, मनीष कुमार, चंद्रशेखर, कुंदन कुमार सहित अन्य थे। जेवीएम के छात्रों का केभीपीवाई में शानदार प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रांची : जवाहर विद्या मंदिर के छात्रों ने एक बार फिर किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना की परीक्षा में परचम लहराया है। इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस द्वारा आयोजित केभीपीवाई में अभी तक जानकारी के अनुसार पांच छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर सफलता अíजत की है। सफल छात्रों में हर्ष अग्रवाल को 60वां रैंक, तनिश अग्रवाल को 410वां, तनिष्क प्रसाद को 614वां, सतीश पाडा को 771वां, वत्सल जैन को 854वां रैंक मिला है। प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि यह परिणाम छात्रों, अभिभावकों एवं शिक्षको की मेहनत का फल है। विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने सभी को बधाई दी। गौरतलब है कि जेईई मेंस में भी जेवीएम के छात्र टॉपर रहे थे। सेना बहाली में मेडिकल के लिए 113 युवा चयनित

जागरण संवाददाता, रांची : रांची के मोरहाबादी मैदान में मंगलवार को सेना बहाली में 131 युवाओं का डॉक्यूमेंटेशन और मेडिकल के लिए चयन किया गया। सेना बहाली के लिए कुल 2331 युवाओं ने भाग लिया। चयनित युवा अब मेडिकल जांच और लिखित परीक्षा में हिस्सा लेंगे। अभ्यर्थी का सेना में चयन बहाली में जमा किए गए दस्तावेजों की जांच के पश्चात ही होगा। यदि कोई अभ्यर्थी जाली दस्तावेज एडमिट कार्ड के साथ पकड़ा जाता है तो उसे पुलिस को सौंप दिया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved