रांची। संवाददाता
अल्पसंख्यक-गैर सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में लंबित वेतन निर्धारण प्रस्ताव के अनुमोदन पर हर्ष व्यक्त किया गया है। झारखंड प्रदेश अल्पसंख्यक शिक्षक संघ संयुक्त मोर्चा ने खुशी जाहिर की है। इस संबंध में मोर्चा के संयोजक अनल कंडिर, महासचिव विरेंद्र तिर्की ने कहा कि 10 वर्षों की लंबी लड़ाई के बाद झारखंड राज्य के
विभिन्न गैर-सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में नियुक्त सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन का रास्ता साफ हो गया है। सैकड़ों लोगों की मेहनत की बदौलत पीड़ित शिक्षकों की जीत हुई है। खुशी जाहिर करने वालों में मोर्चा की अध्यक्षा रश्मि कोनगाड़ी, सचिव तेज कुमार धान, उपाध्यक्ष फूलजेम्स कंडुलना, कोषाध्यक्ष कुलदीप मिंज, संयुक्त सचिव बिबियाना बागे, रोबर्ट आइंद, राजेंद्र विलुंग, सिस्टर ललिता सोरेंग, मरियानुस तिग्गा शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment