नई दिल्ली. झारखंड के सरकारी स्कूलों में नए साल में शिक्षकों की भर्ती
शुरू होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सामने स्कूली शिक्षा और साक्षरता
विभाग ने खाली पदों की डिटेल बताई है. यहां जानिए, किस पद के लिए कितने पद
स्वीकृत हैं, कितनों पर कार्यरत हैं और कितने खाली हैं.
-राज्य में शिक्षकों के 39,408 पद रिक्त हैं.
-पहली से आठवीं क्लास के स्कूल में 22,728 पद खाली हैं.
-हाई और प्लस-2 स्कूलों में 16680 पद रिक्त हैं.
-प्रारंभिक स्कूलों में इंटर प्रशिक्षित शिक्षक के लिए स्वीकृत पद 53,352 हैं.
-वर्तमान में 35,517 शिक्षक ही कार्यरत हैं, इसमें 17,835 पद खाली हैं.
2015 में शुरू हुई थी नियुक्ति प्रक्रिया
राज्य में प्राथमिक से प्लस टू स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 2015 में शुरू हुई थी. जिसमें प्रारंभिक स्कूलों में 2015 से 19 के बीच करीब 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई. हाई स्कूलों में आठ हजार और प्लस-2 स्कूलों में 1400 शिक्षक नियुक्त हुए.
एक लाख अभ्यर्थी हैं टेट पास
राज्य में वर्तमान में एक लाख अभ्यर्थियों ने टेस्ट पास किया हुआ है. 2013 में करीब 48 हजार टेट पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति का मौका नहीं मिला. 2016 में टेट पास 53 हजार अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई.
-राज्य में शिक्षकों के 39,408 पद रिक्त हैं.
-पहली से आठवीं क्लास के स्कूल में 22,728 पद खाली हैं.
-हाई और प्लस-2 स्कूलों में 16680 पद रिक्त हैं.
-प्रारंभिक स्कूलों में इंटर प्रशिक्षित शिक्षक के लिए स्वीकृत पद 53,352 हैं.
-वर्तमान में 35,517 शिक्षक ही कार्यरत हैं, इसमें 17,835 पद खाली हैं.
2015 में शुरू हुई थी नियुक्ति प्रक्रिया
राज्य में प्राथमिक से प्लस टू स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया 2015 में शुरू हुई थी. जिसमें प्रारंभिक स्कूलों में 2015 से 19 के बीच करीब 17 हजार शिक्षकों की नियुक्ति हुई. हाई स्कूलों में आठ हजार और प्लस-2 स्कूलों में 1400 शिक्षक नियुक्त हुए.
एक लाख अभ्यर्थी हैं टेट पास
राज्य में वर्तमान में एक लाख अभ्यर्थियों ने टेस्ट पास किया हुआ है. 2013 में करीब 48 हजार टेट पास अभ्यर्थियों को नियुक्ति का मौका नहीं मिला. 2016 में टेट पास 53 हजार अभ्यर्थियों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू नहीं हुई.
No comments:
Post a Comment