जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : बहरागोड़ा के प्लस टू हाई स्कूल खंडामौदा में दो साल से बिना पदस्थापन के पढ़ा रहे जीवन विज्ञान के शिक्षक मृणाकांति घोष का विधिवत रूप से पदस्थापन मंगलवार को जिला स्थापना समिति की
बैठक में हो गया। अब इस शिक्षक को दो वर्ष का वेतन भी मिलेगा। मालूम हो कि इस मामले में दैनिक जागरण ने छह मार्च को खबर प्रकाशित किया था। दरअसल मृणालकांति घोष नामक जीव विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति प्लस टू हाईस्कूल शिक्षक के रूप में हुई थी। नियुक्ति तो हुई, लेकिन इस शिक्षक का पदस्थापन विभागीय गलती के कारण नहीं हो सका। मौखिक आदेश पर इस शिक्षक ने बहरागोड़ा प्रखंड के प्लस टू हाईस्कूल खंडामौदा में योगदान दिया। चूंकि वहां शिक्षकों की घोर कमी थी, उस समय शिक्षक की आवश्यकता था। बच्चों की आवश्कता को देखते हुए मृणालकांति ने विभाग के मौखिक आदेश को मानते हुए शिक्षक के रूप में कार्य करते रहे। दो वर्ष से भी ज्यादा समय बीत गया, उन्हें न तो वेतन मिला और न मानदेय। इस बीच वे लगातार विभागीय पत्राचार करते रहे, लेकिन उनका पदस्थापन नहीं हो सका। माध्यमिक शिक्षा निदेशक से प्राप्त होने के बाद मंगलवार को जिला स्थापना समिति ने मृणाल कांति के पदस्थापन पर मुहर लगा दी।जन्मदिन के दिन पटमदा की छात्रा ने विद्यालय में खोला पैड बैंक
पूर्वी सिंहभूम जिले में पटमदा स्थित राज्य संपोषित प्लस उच्च विद्यालय, पटमदा के वर्ग 11वीं की छात्रा श्रेया वर्मा ने अपने 17वें जन्मदिन के मौके पर अपने विद्यालय की सहपाठियों को 'एक पैड, एक पेड़' अभियान से जोड़ विद्यालय में पैडबैंक की स्थापना की। वही उन्होंने मिलकर विद्यालय परिसर में दर्जनों पौधे लगाए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. मिथिलेश कुमार ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि सबको अपने जीवनकाल में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए। विद्यालय में पैडबैंक की स्थापना होने से बच्चियों को विद्यालय में आवश्यकता पड़ने पर आसानी से पैड मुहैया हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment