About Us

Sponsor

काम पर नहीं लौटे पारा शिक्षक तो आज बर्खास्तगी तय

संस, रामगढ़ : अपनी मांगों के समर्थन में एक माह से आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों को शनिवार तक का अल्टीमेटम दिया गया है। हड़ताल पर गए पारा शिक्षक अगर निर्धारित तिथि यानी की पांच नवंबर को अपने-अपने विद्यालय में ज्वाइन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ बर्खास्तगी करने की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
इस बाबत राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त पत्र के आलोक में जिला शिक्षा अधीक्षक ने पत्र जारी कर अल्टीमेटम दिया है। पत्र में कहा गया है कि दुलमी, रामगढ़ व चितरपुर के तमाम पारा शिक्षक अपने-अपने विद्यालय में हड़ताल को तोड़कर वापस आ गए है। पतरातू व मांडू में पारा शिक्षक अभी तक हड़ताल पर है। सबसे ज्यादा मांडू में पारा शिक्षक हड़ताल पर है। कहा है कि ऐसे में उनपर बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू की जा रही है। जिला शिक्षा अधीक्षक ने देर शाम को आदेश जारी करते हुए सभी पारा शिक्षकों को अपने विद्यालय में आने की बात कही है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();