भास्कर न्यूज | मांडू हड़ताल से अब तक नहीं लौटने वाले पारा शिक्षकों को दो दिन के अंदर चयन
मुक्त किया जाएगा। इसके लिए रामगढ़ डीएसई अनिल कुमार चौधरी ने कार्रवाई करने
के लिए मांडू बीईईओ को पत्र प्रेषित किया है। इसमें उन्होंने बीईईओ को दो
दिनों का समय देकर कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट से कार्यालय को अवगत कराने
की बात कही है।
उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षकों के कार्य पर लौटने के लिए विभिन्न स्तरों से कई बार अपील की गई। लेकिन आपके द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अभी भी कई पारा शिक्षक अपने कार्य से अनुपस्थित हैं। डीएसई ने अनुपस्थित पारा शिक्षकों को चिह्नित कर चयन मुक्त करने के लिए संबंधित विद्यालय प्रबंधन समिति या ग्राम शिक्षा समिति को निर्देशित करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि वैसे स्कूल जहां विद्यालय प्रबंधन समिति अक्रियाशील है, एवं उन स्कूलों के पारा शिक्षक अनुपस्थित हैं। वैसे स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कराते हुए पारा शिक्षकों को चयन मुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
पांचशिक्षक लौटे स्कूल
डीएसईद्वारा जारी आदेश के बाद प्रखंड के दो स्कूलों से पांच पारा शिक्षक शुक्रवार को हड़ताल से वापस आकर अपने स्कूल लौट गए। इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरका के राजेश कुमार पाठक, दुलारचंद राणा, शंकर कुमार पाठक और अंजू कुमारी शामिल हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईचाकडीह के पारा शिक्षक नवल प्रसाद भी शुक्रवार को अपने स्कूल पहुंचे। इस संबंध में पांचों पारा शिक्षकों ने बीआरसी भवन में अलग अलग आवेदन देकर बीईईओ डॉ. विजय कुमार को जानकारी दी मांडू प्रखंड में हड़ताल से लौटने वाले पार शिक्षकों की संख्या अब 12 हो गई है।
गोला| प्रखण्डक्षेत्र के मध्य विद्यालय रौ रौ के सभी पारा शिक्षक महीपाल महतो, अरूण कुमार सोरेन, आनन्द चन्द्र प्रमाणिक शशि रंजन भारती ने बीइइओ को योगदान देने को लेकर आवेदन दिया है। इधर जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि जो पारा शिक्षक योगदान नहीं देंगे उन्हें बर्खास्त किया जाएगा।
गिद्दी| डाड़ीप्रखंड में विगत 17 सितंबर से हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्षकों में से दो दर्जन से भी अधिक पारा शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में शुक्रवार को योगदान दे दिया है। पारा शिक्षकों ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर अड़ियल रवैया अख्तियार किए हुए हैं। बच्चों का भविष्य खराब हो और हित को देखते हुए विद्यालय में योगदान दिया गया है। वहीं डाड़ी प्रखंड के प्रभारी बीईईओ विजय राम ने दूरभाष पर बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक पारा शिक्षकों ने डाड़ी में अपना योगदान लिखित रूप में दे दिया है। शनिवार से हड़ताली पारा शिक्षक संबंधित उच्च अधिकारी से आदेश लेकर ही योगदान कर सकेंगे। योगदान देने वालों में जीवन कुमार, दिवाकर यादव, रेणु कुमारी, रीना कुमारी, रिंकी कुमारी, पूर्णिमा देवी, मुजू महली, गीता महिली, बाॅबी कुमारी, रिता कुमारी, मनोज साव, सुचिता खलको, राजीव रंजन, उज्जवल सुभाष भेंगरा, यासमीन खातून, मेतारीन मिंज, सिंधु भारती, पूनम एक्का आदि शामिल हैं।
उन्होंने कहा है कि पारा शिक्षकों के कार्य पर लौटने के लिए विभिन्न स्तरों से कई बार अपील की गई। लेकिन आपके द्वारा प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर अभी भी कई पारा शिक्षक अपने कार्य से अनुपस्थित हैं। डीएसई ने अनुपस्थित पारा शिक्षकों को चिह्नित कर चयन मुक्त करने के लिए संबंधित विद्यालय प्रबंधन समिति या ग्राम शिक्षा समिति को निर्देशित करने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा है कि वैसे स्कूल जहां विद्यालय प्रबंधन समिति अक्रियाशील है, एवं उन स्कूलों के पारा शिक्षक अनुपस्थित हैं। वैसे स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कराते हुए पारा शिक्षकों को चयन मुक्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।
पांचशिक्षक लौटे स्कूल
डीएसईद्वारा जारी आदेश के बाद प्रखंड के दो स्कूलों से पांच पारा शिक्षक शुक्रवार को हड़ताल से वापस आकर अपने स्कूल लौट गए। इसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरका के राजेश कुमार पाठक, दुलारचंद राणा, शंकर कुमार पाठक और अंजू कुमारी शामिल हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय ईचाकडीह के पारा शिक्षक नवल प्रसाद भी शुक्रवार को अपने स्कूल पहुंचे। इस संबंध में पांचों पारा शिक्षकों ने बीआरसी भवन में अलग अलग आवेदन देकर बीईईओ डॉ. विजय कुमार को जानकारी दी मांडू प्रखंड में हड़ताल से लौटने वाले पार शिक्षकों की संख्या अब 12 हो गई है।
गोला| प्रखण्डक्षेत्र के मध्य विद्यालय रौ रौ के सभी पारा शिक्षक महीपाल महतो, अरूण कुमार सोरेन, आनन्द चन्द्र प्रमाणिक शशि रंजन भारती ने बीइइओ को योगदान देने को लेकर आवेदन दिया है। इधर जिले की उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा है कि जो पारा शिक्षक योगदान नहीं देंगे उन्हें बर्खास्त किया जाएगा।
गिद्दी| डाड़ीप्रखंड में विगत 17 सितंबर से हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्षकों में से दो दर्जन से भी अधिक पारा शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में शुक्रवार को योगदान दे दिया है। पारा शिक्षकों ने बताया कि सरकार उनकी मांगों पर अड़ियल रवैया अख्तियार किए हुए हैं। बच्चों का भविष्य खराब हो और हित को देखते हुए विद्यालय में योगदान दिया गया है। वहीं डाड़ी प्रखंड के प्रभारी बीईईओ विजय राम ने दूरभाष पर बताया कि गुरुवार और शुक्रवार को दो दर्जन से अधिक पारा शिक्षकों ने डाड़ी में अपना योगदान लिखित रूप में दे दिया है। शनिवार से हड़ताली पारा शिक्षक संबंधित उच्च अधिकारी से आदेश लेकर ही योगदान कर सकेंगे। योगदान देने वालों में जीवन कुमार, दिवाकर यादव, रेणु कुमारी, रीना कुमारी, रिंकी कुमारी, पूर्णिमा देवी, मुजू महली, गीता महिली, बाॅबी कुमारी, रिता कुमारी, मनोज साव, सुचिता खलको, राजीव रंजन, उज्जवल सुभाष भेंगरा, यासमीन खातून, मेतारीन मिंज, सिंधु भारती, पूनम एक्का आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment