संवाद सूत्र, गोईलकेरा : पिछले डेढ़ महीने से आंदोलनरत गोईलकेरा के पारा
शिक्षकों ने शुक्रवार को साफ किया कि सरकार उन्हें बर्खास्त कर दे ये मंजूर
है, लेकिन मांग पूरी होने तक वे नहीं झुकेंगे। आंदोलन खत्म होने से पहले
सरकार की धमकी से डरकर स्कूल भी ज्वाइन नहीं करेंगे।
पारा शिक्षकों ने यह निर्णय शुक्रवार को अखिल झारखंड पारा शिक्षक संघ प्रखंड कमेटी की बैठक में लिया। अध्यक्ष तरूण कुमार प्रधान ने कहा कि प्रखंड के सभी पारा शिक्षक एकजुट हैं। इस बार हम आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार की धमकियों से पारा शिक्षक डरने वाले नहीं हैं। बैठक में प्रखंड कमेटी में रिक्त पडे़ पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया। सर्वसम्मति से यदुभूषण प्रधान को प्रखंड का महासचिव, मंगल ¨सह सरदार को सचिव, निकेश प्रधान को कोषाध्यक्ष, सुर¨सह बोदरा को उप कोषाध्यक्ष एवं जुनुल हांसदा को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। संघ की अगली बैठक 8 नवंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर मंगल सरदार, शंकर गुप्ता, कुशधर, विश्राम, रमाकांत, सुर¨सह, रीता, चंपा आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।
पारा शिक्षकों ने यह निर्णय शुक्रवार को अखिल झारखंड पारा शिक्षक संघ प्रखंड कमेटी की बैठक में लिया। अध्यक्ष तरूण कुमार प्रधान ने कहा कि प्रखंड के सभी पारा शिक्षक एकजुट हैं। इस बार हम आर पार की लड़ाई लड़ रहे हैं। सरकार की धमकियों से पारा शिक्षक डरने वाले नहीं हैं। बैठक में प्रखंड कमेटी में रिक्त पडे़ पदों पर पदाधिकारियों का चयन किया गया। सर्वसम्मति से यदुभूषण प्रधान को प्रखंड का महासचिव, मंगल ¨सह सरदार को सचिव, निकेश प्रधान को कोषाध्यक्ष, सुर¨सह बोदरा को उप कोषाध्यक्ष एवं जुनुल हांसदा को प्रवक्ता नियुक्त किया गया। संघ की अगली बैठक 8 नवंबर को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। मौके पर मंगल सरदार, शंकर गुप्ता, कुशधर, विश्राम, रमाकांत, सुर¨सह, रीता, चंपा आदि पारा शिक्षक उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment