About Us

Sponsor

डीएसई के संज्ञान में डाली प्रोन्नति सूची की खामियां

जमशेदपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रोन्नति सूची में आपत्ति के संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के जरिए संघ ने प्रोन्नति सूची में कई त्रुटि सुधार पर विचार करने की मांग की है।
संघ का कहना है कि 1987, 1988, 1994,1999 एवं 2000 बैच के अप्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति तिथि से ग्रेड वन का लाभ देने के लिए ग्रेड-1 एवं ग्रेड-2 की तिथि अंकित करते हुए अलग से सूची जारी नहीं की गई है। साथ ही साथ इस कोटि में आने वाले कई शिक्षक जिनकी 12 वर्षो की लगातार सेवा के उपरांत मृत्यु हो चुकी है, ऐसे शिक्षकों का नाम भी दर्ज नहीं है। कई शिक्षक जिनकी योग्यता बीए/एमए है एवं उनके स्नातक में केवल एक विषय गणित है, उन्हें स्नातक विज्ञान ग्रेड चार की सूची में रखा गया है। शिक्षा के द्वारा सभी ग्रेडों में प्रोन्नति देने संबंधी आदेश के बावजूद ग्रेड तीन की सूची का प्रकाशन नहीं किया गया है। संघ के जिला महासचिव शिवशंकर पोलाई ने बताया कि डीएसई के संज्ञान में त्रुटियों को लाकर विचारोपरांत सुधार की मांग की गई है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();