About Us

Sponsor

24 घंटे के भीतर होगी 89 पारा शिक्षकों पर कार्रवाई

दुमका। 24 घंटे के भीतर करीब 89 से अधिक पारा शिक्षकों पर गाज गिरने वाली है। रांची जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने खलारी प्रखंड के 89 पारा शिक्षकों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है।


जानकारी के अनुसार इन सभी शिक्षकों के खिलाफ आरोप पत्र भी गठित करने को कहा गया है। उन्होंने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुला कर औपचारिकताएं पूरा करने को कहा है। ये सभी पारा शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित हैं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने जिला स्तर पर रिपोर्ट भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था।

गौरतलब हो कि झारखंड शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक की तरफ से 25 अक्तूबर तक पारा शिक्षकों से अपने कार्यों पर वापस लौटने का आग्रह भी किया गया था। इन पारा शिक्षकों के पास विद्यालय के आवश्यक दस्तावेज, खाता संचालन का पासबुक और चेकबुक है।


पारा शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से विद्यालय के शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल असर पड़ा है। इनसे अनुपस्थित रहने की स्थिति में 17 और 31 अक्तूबर को स्पष्टीकरण मांगा गया था। अब तक इन शिक्षकों ने अपना जवाब नहीं सौंपा है।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();