संवाद सूत्र, गोड्डा : झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के बैनर तले
शुक्रवार को गांधी मैदान में जिलास्तरीय बैठक हुई। इसमें सरकार के खिलाफ
उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी। बैठक की अध्यक्षता संगठन मंत्री शफीक
आलम ने की। सभी संघ के नेताओं ने सरकार के खिलाफ जम कर भड़ास निकाली।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में रघुवर सरकार दमनकारी हो गयी है। सरकारी से लेकर अनुबंध कर्मियों को बंधुआ मजदूर की तरह काम कराने को विवश कर रही है। आंदोलन करने पर प्राथमिकी जैसी धमकी दे रही है। जिला सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि लगभग पचास दिन से हड़ताल जारी है लेकिन उनकी मांगों पर विचार करने क बजाय सरकार अल्टीमेटम दे रही है। उन्होंने अल्टीमेटम से डर कर योगदान करने वाले पारा शिक्षकों से अपील की है कि वे वापस हड़ताल पर आ जाएं। बैठक के बाद संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी व डीएसई से मिला। उनसे सहयोग की अपील की। मौके पर जिला प्रवक्ता मनीष झा, अरुण थॉमस, नसीम, मन्नान, शफीक, कौशल, उदय, रसिक नरूल, कौशल, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। उधर, जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ ने गांधी मैदान में बैठक कर आंदोलन को उग्र करने का निर्देश दिया। बैठक में अध्यक्ष सुनील महतो, सुरेंद्र कुमार, अफसार हुसैन, अमरेंद्र यादव, अरुण कौशल ¨सह, कुमोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में रघुवर सरकार दमनकारी हो गयी है। सरकारी से लेकर अनुबंध कर्मियों को बंधुआ मजदूर की तरह काम कराने को विवश कर रही है। आंदोलन करने पर प्राथमिकी जैसी धमकी दे रही है। जिला सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि लगभग पचास दिन से हड़ताल जारी है लेकिन उनकी मांगों पर विचार करने क बजाय सरकार अल्टीमेटम दे रही है। उन्होंने अल्टीमेटम से डर कर योगदान करने वाले पारा शिक्षकों से अपील की है कि वे वापस हड़ताल पर आ जाएं। बैठक के बाद संघ का एक प्रतिनिधिमंडल डीसी व डीएसई से मिला। उनसे सहयोग की अपील की। मौके पर जिला प्रवक्ता मनीष झा, अरुण थॉमस, नसीम, मन्नान, शफीक, कौशल, उदय, रसिक नरूल, कौशल, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे। उधर, जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ ने गांधी मैदान में बैठक कर आंदोलन को उग्र करने का निर्देश दिया। बैठक में अध्यक्ष सुनील महतो, सुरेंद्र कुमार, अफसार हुसैन, अमरेंद्र यादव, अरुण कौशल ¨सह, कुमोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment