About Us

Sponsor

जयनगर : बर्खास्तगी के आदेश का किया विरोध

सरकार की ओर से हड़ताली पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने के दिए गए आदेश के विरोध में पारा शिक्षकों ने शुक्रवार को सांथ स्थित बीआरसी भवन में बैठक की। बैठक में पारा शिक्षकों ने संयुक्त रूप से हड़ताल नहीं समाप्त करने का निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड अध्यक्ष सकलदेव राम ने कहा कि पारा शिक्षकों में योग्यता है तो उसे समायोजन करे अन्यथा उसे बर्खास्त करें। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों के साथ सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार आज सांसद विधायकों का मानदेय प्रत्येक वर्ष बढ़ोत्तरी कर कई सुविधाएं मुहैया करा रही है, परन्तु पारा शिक्षक देश के निर्माता होते भी पारा शिक्षकों पर सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांगे जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा। बैठक को जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ शर्मा, श्यामसुंदर यादव, सलीम अंसारी, सुनील यादव, संजय कुमार मिंज आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में सरकार पारा शिक्षकों के खिलाफ जो भी कदम उठानी है उठा लें, परन्तु मांगे पूरी नहीं होगी तब तक सभी पारा शिक्षक हड़ताल पर रहने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन वशिष्ठ पांडेय ने किया। मौके पर उर्मिला देवी, अनिता देवी, संतोषी कुमारी, अलखदेव यादव, मनोज यादव, संजय यादव, मेघनाथ यादव, विनोद पंडित, राजेश राणा, रामबोल यादव, वासुदेव यादव, भागीरथ रविदास, सलीमुद्दीन, महावीर यादव, बाबूलाल सिंह सहित कई पारा शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();