स्कूलों से अनुपस्थित 1717 पारा शिक्षक किए जाएंगे बर्खास्त - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 5 November 2016

स्कूलों से अनुपस्थित 1717 पारा शिक्षक किए जाएंगे बर्खास्त

पारा शिक्षकों की हड़ताल की वजह से स्कूलों में पठन-पाठन प्रभावित होने को राज्य परियोजना निदेशक ने गंभीरता से लिया है। एसपीडी मुकेश कुमार ने सभी डीएसई को पत्र लिख कर पारा शिक्षकों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीएसई विनीत कुमार ने सभी बीईईओ को पत्र जारी 24 घंटे की अंतिम चेतावनी दी थी।
डीएसई ने कहा है कि पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटते हैं, तो विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुलाकर स्कूल से अनुपस्थित रहने और अनुशासनहीनता की कार्रवाई करते हुए पारा शिक्षकों को कार्यमुक्त किया जाए। डीएसई की चेतावनी के बाद शुक्रवार को विभिन्न प्रखंडों में 122 पारा शिक्षकों ने बीईईओ के पास योगदान दे दिया। जिले में कुल 2925 पारा शिक्षक हैं। इनमें से 665 हड़ताल पर नहीं हैं, 543 काम पर लौट चुके हैं, जबकि 1717 अब भी हड़ताल पर हैं।

डीएसई ने बीईईओ को जारी पत्र में कहा है कि एसएमसी की बैठक बुलाकर अनुपस्थित पारा शिक्षकों पर कार्रवाई करें। जो एसएमसी कार्रवाई नहीं करते, उन्हें भंग कर नई एसएमसी का गठन करें और कार्यवाही की प्रक्रिया पूरी करें। साथ ही डीएसई ऑफिस को जल्द रिपोर्ट सौंपें। आदेश की अवहेलना होने की स्थिति में बीईईओ पर भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा कि उपस्थिति पंजिका में जिस दिन से उपस्थिति बनेगी, उसी दिन से वेतन भुगतान होगा।

जिले के विभिन्न प्रखंडों में पारा शिक्षकों की स्थिति

प्रखंड कार्यरत हड़ताल पर

बाघमारा395 211

बलियापुर 336 159

धनबाद 302 15

झरिया 142 64

गोविंदपुर 619 345

निरसा 378 307

तोपचांची 309 204

टुंडी 369 289

पूर्वी टुंडी 175 123

कुल 2925 1717

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved