About Us

Sponsor

पारा टीचर्स बनाएंगे आंदोलन उग्र करने के लिए रणनीति

रांची | वेतनमाननिर्धारित करने समेत अन्य मांगों को लेकर राज्यभर के पारा शिक्षक जयपाल सिंह स्टेडियम में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को हड़ताली पारा शिक्षकों ने कहा कि आंदोलन को उग्र बनाने के लिए वे अब रणनीति बनाएंगे। यह भी कहा कि बर्खास्तगी की कार्रवाई से हम डरनेवाले नहीं है।
पारा शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष संजय दुबे और विक्रांत ज्योति ने बताया कि शुक्रवार को झामुमो विधायक जगन्नाथ महतो और जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी और केदार साव स्टेडियम में पहुंचे थे। जनप्रतिनिधियों ने शिक्षकों की मांग को जायज बताया। कहा कि पारा शिक्षकों को परेशान करने की कोशिश की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। महासंघ की ओर से कहा गया कि छठ पर्व में भी पारा शिक्षक स्टेडियम में डटे रहेंगे। पारा शिक्षकों की मुख्य मांगों में वेतनमान निर्धारित करने, सेवा का समायोजन और 25 प्रतिशत बढ़ा हुआ मानदेय लागू करना शामिल है। पारा शिक्षक 20 अक्टूबर से कैंप जेल में हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();