रांची : भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा है कि विपक्षी नेताओं ने
पारा शिक्षकों के लिए कुछ नहीं किया़ अब यही लोग इस मुद्दे पर राजनीति कर
रहे है़ं विपक्षी नेता घड़ियाली आंसू बहा रहे है़ं प्रवक्ता श्री शाहदेव
ने कहा कि जिस समय मधु कोड़ा के नेतृत्व वाली सरकार थी, उस समय पारा
शिक्षकों के कल्याण के लिए गिरिनाथ सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनायी गयी
थी़
उस कमेटी ने विभिन्न राज्यों का दौरा भी किया था़ उस समय बंधु तिर्की
शिक्षा मंत्री थे, लेकिन उस रिपोर्ट को पहले मधु कोड़ा की सरकार और बाद
में हेमंत सोरेन की सरकार ने नजरअंदाज किया़ आज यही नेता पारा शिक्षकों को
भड़का रहे है़ं
घड़ियाली आंसू बहा रहे है़ं भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के
नेतृत्व वाली सरकार ने पारा शिक्षकों के मानदेय में हमेशा वृद्धि की है़
प्राथमिक शक्षिकों की नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया, मातृत्व अवकाश
और सामान्य अवकाश का प्रावधान किया़ इसके साथ ही सेवानिवृत्ति की उम्र
60 वर्ष की गयी. श्री शाहदेव ने कहा कि आज जो विपक्षी नेता पारा शिक्षकों
के हिमायती बन रहे हैं. सत्ता में जब थे तो इनके सुर बदल गये थे़
भाजपा सरकार में पारा शिक्षकों के आंदोलन के नाम पर अनुशासनहीनता कतई
बर्दाश्त नहीं होगी़ झारखंड के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले
किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा़ अधिकांश शिक्षक पठन-पाठन कार्य
में लौटना चाहते हैं, लेकिन कुछ दबंग और असामाजिक तत्व उन्हें भयभीत कर रहे
है़ं
काम पर लौटने वाले शिक्षकों को सरकार हर संभव सुरक्षा देगी़ श्री
शाहदेव ने शिक्षकों से निर्भीक होकर काम पर लौटने की अपील करते हुए कहा कि
सरकार उन्हें हर संभव सुरक्षा देगी. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की
असलियत जान कर उसे अपने इतिहास का सबसे खराब चुनावी परिणाम दे चुकी है़
2014 के बाद 90 प्रतिशत चुनावों में भाजपा की जीत हुई है़
No comments:
Post a Comment