Ranchi: काफी लंबे इंतजार के बाद संयुक्त स्नातक
प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा 2016 मुख्य परीक्षा का रिजल्ट
मंगलवार को जारी किया गया. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग ने दक्षिणी
छोटानागपुर प्रमंडल के पांच जिलों रांची, खूंटी, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा
के अभ्यार्थियों का रिजल्ट जारी किया गया.
JSSC के बेवसाइट पर यह रिजल्ट जारी किया गया है, यह न्यूजविंग के इस पेज पर भी अभ्यर्थी देख सकते है.
रांची जिले में कॉमर्स के 13, बायोलॉजी और केमेस्ट्री के 89, अर्थषास्त्र में 83, अंग्रेजी 88, भूगोल 86, इतिहास 24, कुड़ुख 6, संगीत 9, नागपुरी 23, पंचपरगनिया 11, फिजिक्ल टीचर 98, संस्कृत 60, कुरमाली 8, गणित 58, मुंडारी 9, हिंदी 97, होम साइंस 111 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए है.रांची जिला में कुल 873, गुमला के 642, सिमडेगा के 347, लोहरदगा के 289 और खूंटी के 322 अभ्यार्थी परीक्षा में सफल है. रिजल्ट जेएसएससी या न्यूज विंग के वेबसाइट पर डाउनलोड करके देखा जा सकता है. अन्य प्रमंडलों के अभ्यार्थियों के रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जायेगा.
JSSC के बेवसाइट पर यह रिजल्ट जारी किया गया है, यह न्यूजविंग के इस पेज पर भी अभ्यर्थी देख सकते है.
रांची जिले में कॉमर्स के 13, बायोलॉजी और केमेस्ट्री के 89, अर्थषास्त्र में 83, अंग्रेजी 88, भूगोल 86, इतिहास 24, कुड़ुख 6, संगीत 9, नागपुरी 23, पंचपरगनिया 11, फिजिक्ल टीचर 98, संस्कृत 60, कुरमाली 8, गणित 58, मुंडारी 9, हिंदी 97, होम साइंस 111 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए है.रांची जिला में कुल 873, गुमला के 642, सिमडेगा के 347, लोहरदगा के 289 और खूंटी के 322 अभ्यार्थी परीक्षा में सफल है. रिजल्ट जेएसएससी या न्यूज विंग के वेबसाइट पर डाउनलोड करके देखा जा सकता है. अन्य प्रमंडलों के अभ्यार्थियों के रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जायेगा.
No comments:
Post a Comment