लोहरदगा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को लोहरदगा में
पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी। इसके तहत जिले के चार थानों में कुल 380
पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी है। जिसमें लोहरदगा में 30, कुडू में 123,
सेन्हा में 56, पेशरार में 77 और किस्को में 94 पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी
दी है।
भंडरा, कैरो में गिरफ्तारी देने के कार्यक्रम से पारा शिक्षक पीछे हटे हैं। यहां पर आपस में चर्चा और आश्वासन से ही पारा शिक्षक मान गए। --पारा शिक्षकों की एकता टूटती नजर आई
लोहरदगा में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों द्वारा मंगलवार को गिरफ्तारी देने के आंदोलन में पारा शिक्षकों की एकता टूटती नजर आई। जिले के विभिन्न थानों में पारा शिक्षकों ने काफी कम संख्या में गिरफ्तारी दी। हालांकि इस बारे में पारा शिक्षकों ने कुछ भी नहीं कहा। पारा शिक्षक अपने आंदोलन को सफल बता रहे हैं। जिले के विभिन्न विद्यालयों में कुल 835 पारा शिक्षक कार्यरत हैं। जिसमें से मंगलवार को 380 पारा शिक्षकों ने ही गिरफ्तारी दी है। भंडरा प्रखंड में 112 और कैरो प्रखंड में 50 पारा शिक्षक गिरफ्तारी देने पहुंचे तो जरूर पर, उनमें गिरफ्तारी के बाद होने वाली कार्रवाई का भय देखा गया। इसके बाद पारा शिक्षक गिरफ्तारी दिए बिना ही वापस लौट गए। भंडरा में पारा शिक्षकों ने बैठक कर गिरफ्तारी नहीं दी जबकि कैरो में अधिकारियों के समझाने पर पारा शिक्षक गिरफ्तारी दिए बिना ही लौट गए। पारा शिक्षक संघ कुल 630 पारा शिक्षकों के गिरफ्तारी देने की बात कह रहा है, जबकि थानों की रिपोर्ट उससे अगल है। सदर थाना में भी गिनती के ही पारा शिक्षक अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। इससे पहले पारा शिक्षकों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम तय था, परंतु किसी भी प्रखंड में किसी पारा शिक्षक के परिजन गिरफ्तारी देने नहीं पहुंचे। --कुल 830 पारा शिक्षक रहे हड़ताल पर
लोहरदगा : जिले में मंगलवार को कुल 835 पारा शिक्षकों में से 830 पारा शिक्षक हड़ताल पर रहे। जबकि विभिन्न विद्यालयों में पांच ही पारा शिक्षक कार्यरत रहे। जिले के 184 नव प्राथमिक और 3 सरकारी विद्यालयों में पारा शिक्षकों के भरोसे शिक्षा व्यवस्था निर्भर है। इसमें से मंगलवार को 83 विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रहा। जिससे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। सेन्हा में 56 पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी
संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कुल 56 पारा शिक्षकों ने सेन्हा थाना में गिरफ्तारी दी है। पारा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताया। पारा शिक्षक रांची में गिरफ्तार किए गए पारा शिक्षकों को रिहा करने की मांग कर रहे थे। साथ ही अन्य मांगें भी दुहराई। प्रदर्शन करने वालों में सुबोध साहू, देव मोहन भगत, शमसाद आलम आदि उपस्थित थे। ---कैरो में आश्वासन के बाद लौटे पारा शिक्षक
संवाद सूत्र, कैरो (लोहरदगा) : कैरो में 50 पारा शिक्षक गिरफ्तारी देने आए थे, जिन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी रामाशीष पासवान द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों को वे सरकार तक पहुंचा देंगे। जिसके बाद सभी पारा शिक्षक वापस घर चले गए। शिक्षको ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ---कुडू में रैली निकालकर थाना पहुंचे, 140 शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी
संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : पारा शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई और जेल में डालने के विरोध में कुडू प्रखंड के पारा शिक्षकों ने कुडू में रैली निकालकर कुडू थाना पहुंचे और 140 पर शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी। एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कुडू ब्लॉक मोड़ से रैली निकाली गई। ----भंडरा में पारा शिक्षकों ने नहीं दी गिरफ्तारी
संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : भंडरा प्रखंड में एक भी पारा शिक्षक ने गिरफ्तारी नहीं दी। यहां पर कुल 112 पारा शिक्षक गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। जिन्होंने प्रखंड परिसर में बैठक की आगे की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वापस चले गए। ---पेशरार में 77 और किस्को में 94 ने दी गिरफ्तारी
लोहरदगा : पारा शिक्षकों ने अपने आंदोलन को मजबूत बनाते हुए पेशरार प्रखंड में कुल 77 और किस्को प्रखंड में कुल 94 पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी है। यहां पर पारा शिक्षकों ने जुलूस की शक्ल में थाना पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी दी है। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
भंडरा, कैरो में गिरफ्तारी देने के कार्यक्रम से पारा शिक्षक पीछे हटे हैं। यहां पर आपस में चर्चा और आश्वासन से ही पारा शिक्षक मान गए। --पारा शिक्षकों की एकता टूटती नजर आई
लोहरदगा में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे पारा शिक्षकों द्वारा मंगलवार को गिरफ्तारी देने के आंदोलन में पारा शिक्षकों की एकता टूटती नजर आई। जिले के विभिन्न थानों में पारा शिक्षकों ने काफी कम संख्या में गिरफ्तारी दी। हालांकि इस बारे में पारा शिक्षकों ने कुछ भी नहीं कहा। पारा शिक्षक अपने आंदोलन को सफल बता रहे हैं। जिले के विभिन्न विद्यालयों में कुल 835 पारा शिक्षक कार्यरत हैं। जिसमें से मंगलवार को 380 पारा शिक्षकों ने ही गिरफ्तारी दी है। भंडरा प्रखंड में 112 और कैरो प्रखंड में 50 पारा शिक्षक गिरफ्तारी देने पहुंचे तो जरूर पर, उनमें गिरफ्तारी के बाद होने वाली कार्रवाई का भय देखा गया। इसके बाद पारा शिक्षक गिरफ्तारी दिए बिना ही वापस लौट गए। भंडरा में पारा शिक्षकों ने बैठक कर गिरफ्तारी नहीं दी जबकि कैरो में अधिकारियों के समझाने पर पारा शिक्षक गिरफ्तारी दिए बिना ही लौट गए। पारा शिक्षक संघ कुल 630 पारा शिक्षकों के गिरफ्तारी देने की बात कह रहा है, जबकि थानों की रिपोर्ट उससे अगल है। सदर थाना में भी गिनती के ही पारा शिक्षक अपनी गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। इससे पहले पारा शिक्षकों द्वारा परिवार के सदस्यों के साथ गिरफ्तारी देने का कार्यक्रम तय था, परंतु किसी भी प्रखंड में किसी पारा शिक्षक के परिजन गिरफ्तारी देने नहीं पहुंचे। --कुल 830 पारा शिक्षक रहे हड़ताल पर
लोहरदगा : जिले में मंगलवार को कुल 835 पारा शिक्षकों में से 830 पारा शिक्षक हड़ताल पर रहे। जबकि विभिन्न विद्यालयों में पांच ही पारा शिक्षक कार्यरत रहे। जिले के 184 नव प्राथमिक और 3 सरकारी विद्यालयों में पारा शिक्षकों के भरोसे शिक्षा व्यवस्था निर्भर है। इसमें से मंगलवार को 83 विद्यालयों में पठन-पाठन बंद रहा। जिससे बच्चों की शिक्षा व्यवस्था प्रभावित हुई है। सेन्हा में 56 पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी
संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कुल 56 पारा शिक्षकों ने सेन्हा थाना में गिरफ्तारी दी है। पारा शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ विरोध जताया। पारा शिक्षक रांची में गिरफ्तार किए गए पारा शिक्षकों को रिहा करने की मांग कर रहे थे। साथ ही अन्य मांगें भी दुहराई। प्रदर्शन करने वालों में सुबोध साहू, देव मोहन भगत, शमसाद आलम आदि उपस्थित थे। ---कैरो में आश्वासन के बाद लौटे पारा शिक्षक
संवाद सूत्र, कैरो (लोहरदगा) : कैरो में 50 पारा शिक्षक गिरफ्तारी देने आए थे, जिन्हें प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी मनोज कुमार व थाना प्रभारी रामाशीष पासवान द्वारा आश्वासन दिया गया कि उनकी मांगों को वे सरकार तक पहुंचा देंगे। जिसके बाद सभी पारा शिक्षक वापस घर चले गए। शिक्षको ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ---कुडू में रैली निकालकर थाना पहुंचे, 140 शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी
संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : पारा शिक्षकों की बेरहमी से पिटाई और जेल में डालने के विरोध में कुडू प्रखंड के पारा शिक्षकों ने कुडू में रैली निकालकर कुडू थाना पहुंचे और 140 पर शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी। एकीकृत पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कुडू ब्लॉक मोड़ से रैली निकाली गई। ----भंडरा में पारा शिक्षकों ने नहीं दी गिरफ्तारी
संवाद सूत्र, भंडरा (लोहरदगा) : भंडरा प्रखंड में एक भी पारा शिक्षक ने गिरफ्तारी नहीं दी। यहां पर कुल 112 पारा शिक्षक गिरफ्तारी देने पहुंचे थे। जिन्होंने प्रखंड परिसर में बैठक की आगे की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वापस चले गए। ---पेशरार में 77 और किस्को में 94 ने दी गिरफ्तारी
लोहरदगा : पारा शिक्षकों ने अपने आंदोलन को मजबूत बनाते हुए पेशरार प्रखंड में कुल 77 और किस्को प्रखंड में कुल 94 पारा शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी है। यहां पर पारा शिक्षकों ने जुलूस की शक्ल में थाना पहुंच कर अपनी गिरफ्तारी दी है। जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
No comments:
Post a Comment