हजारीबाग : हजारीबाग. झारखंड पीपुल्स
पार्टी ने पारा शिक्षकों एवं मीडिया कर्मियों पर लाठीचार्ज के विरोध में
रघुवर सरकार का पुतला दहन किया. केंद्रीय उपाध्यक्ष सह कोयलांचल अध्यक्ष
प्रवीण मेहता ने कहा कि जिन पारा शिक्षकों को जेल में बंद किया गया है,
उन्हें बिना शर्त सरकार रिहा करे.शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतन
मिले. पारा शिक्षक का स्थायीकरण हो.
पुतला दहन कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष
सहदेव मेहता, लालजी गोप, संदीप कुमार साव, दीपक कुमार पासवान, बादल कुमार
मेहता, मो शकील, प्रदीप यादव, जयप्रकाश नारायण कुशवाहा, नंदलाल साव, मणि
बाबू, तेज प्रताप राणा, संजय कुमार सोनी, गणेश महतो, नारायण पासवान, भेखलाल
मेहता उपस्थित थे.
बरही. पारा शिक्षकों पर पुलिसिया दमन के
विरोध में बरही प्रखंड कांग्रेस कमिटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने
जुलूस निकाला. कार्यकर्ता गिरफ्तार लोगों को अविलंब रिहा करने व शिक्षकों
को स्थायी करने की मांग कर रहे थे. सभी नारेबाजी भी कर रहे थे. बाद में
बरही चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया.
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रमेश
ठाकुर, बरही पूर्वी जिप सदस्य प्रतिनिधि मो कयूम, प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष
इकबाल राजा, किशुन यादव, शमशेर आलम, अजय दुबे, आकाश राज, हरेंद्र गोप, अशोक
दास, इंद्रदेव ठाकुर, टेकलाल यादव, राजकुमार यादव, राजकुमार केसरी, असलम
अशरफी, उमेश यादव, मंगलदेव ठाकुर, मो हाकिम, मो युसूफ, अख्तर अली, मो शौकत
वीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र रजक, मो मंसूर, अलोक कुमार, बीरेंद्र ठाकुर, रवि
यादव, मंगल देव यादव, हासिम अंसारी, राजद नेता महादेव ठाकुर आदि शामिल थे.
बरकट्ठा. बरकट्ठा में पारा शिक्षकों एवं
पत्रकारों पर किये गये हमले के विरोध में झाविमो प्रखंड इकाई की ओर से
मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया गया. 15 नवंबर को इतिहास में
स्थापना दिवस नहीं, बल्कि काला दिवस के रूप याद किया जायेगा. भाजपा की
सरकार ने राज्य में अघोषित आपातकाल लागू कर दी गयी है. इस कारण आज पारा
शिक्षक व मुखिया संघ अपनी मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये
हैं.
पुतला दहन कार्यक्रम में कला एवं
संस्कृति मंच के उपाध्यक्ष संजय साव, प्रखंड महासचिव शंभु साव, जिला
कार्यसमिति सदस्य दयानंद प्रसाद, रामकिशुन पंडित, सोहर महतो, युवा केंद्रीय
सदस्य अजय यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रभात गुप्ता, उपाध्यक्ष विनोद
प्रसाद, सचिव प्रमोद दास, प्रखंड अध्यक्ष रामू मांझी, पंचायत सचिव राजू
बास्के, लक्की कुमार आदि उपस्थित थे.
चलकुशा. भाकपा माले प्रखंड कमेटी ने
शिक्षकों व पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में चलकुशा बजरंग चौक से मार्च
निकाला. वहीं चलकुशा थाना के सामने मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन
किया. अध्यक्षता प्रखंड सचिव अशोक चौधरी ने की, संचालन मुन्ना राणा ने
किया. राज्य कमेटी सदस्य सबीता सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार सत्ता में आते
ही दलित आदिवासी मुस्लिम ईसाई पर हमला तेज हो गया है. 18 वर्षों से राज्य
की बुनियादी शिक्षा को संचालित कर रहे हजारों पारा शिक्षकों को भाजपा की
सरकार सम्मानजनक वेतन नहीं दे पा रही है.
पार्टी ने लाठीचार्ज की निंदा करते हुए
दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. कार्यक्रम में नयूम अंसारी,
ईनामुल अंसारी, कामदेव सिंह, मथुरा मोदी, अलाउद्दीन अंसारी, हिदायत
अंसारी, बालेश्वर मोदी, रजाक अंसारी, मुस्लिम अंसारी, गुड्डू पांडेय आदि
शामिल थे.
No comments:
Post a Comment