धनबाद मुख्य संवाददाता पारा शिक्षकों ने बिराजपुर संकुल में बैठक कर पारा शिक्षकों पर हो रही कारवाई के विरोध में भाजपा को वोट नहीं देने का शपथ लिया।
कहा कि जिस गांव में भाजपा के सांसद, विधायक जायेंगे। वहां उनका विरोध किया जायेगा। हडताल जारी रहेगा। हम डरने वाले नहीं है। सरकार बताएं वह हमारे जगह किसकी बहाली करेगी। नये कानून के अनुसार बीना टेट पास किए कोई पारा शिक्षक नहीं बन सकता। गांव की समिति भी हमलोगों के साथ है। सरकार हटाने की अफवाह फैलाकर पारा शिक्षकों में फूट पैदा करनी चाहती है। हम एक है। सभी लोकल विधायक विरोध झेलने को तैयार रहे।
कहा कि जिस गांव में भाजपा के सांसद, विधायक जायेंगे। वहां उनका विरोध किया जायेगा। हडताल जारी रहेगा। हम डरने वाले नहीं है। सरकार बताएं वह हमारे जगह किसकी बहाली करेगी। नये कानून के अनुसार बीना टेट पास किए कोई पारा शिक्षक नहीं बन सकता। गांव की समिति भी हमलोगों के साथ है। सरकार हटाने की अफवाह फैलाकर पारा शिक्षकों में फूट पैदा करनी चाहती है। हम एक है। सभी लोकल विधायक विरोध झेलने को तैयार रहे।
No comments:
Post a Comment