रांची़ : जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने खलारी प्रखंड के 89
पारा शिक्षकों के खिलाफ 24 घंटे के अंदर विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा
की है. इन शिक्षकों के खिलाफ आरोप पत्र भी गठित करने को कहा गया है.
उन्होंने इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी से संबंधित विद्यालय
प्रबंध समिति की बैठक बुला कर औपचारिकताएं पूरा करने को कहा है.ये सभी पारा शिक्षक लंबे समय से अनुपस्थित हैं. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा
प्रसार पदाधिकारी ने जिला स्तर पर रिपोर्ट भेज कर आवश्यक कार्रवाई करने का
अनुरोध किया था. झारखंड शिक्षा परियोजना के परियोजना निदेशक की तरफ से 25
अक्तूबर तक पारा शिक्षकों से अपने कार्यों पर वापस लौटने का आग्रह भी किया
गया था. इन पारा शिक्षकों के पास विद्यालय के आवश्यक दस्तावेज, खाता संचालन
का पासबुक और चेकबुक है. पारा शिक्षकों के अनुपस्थित रहने से विद्यालय के
शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल असर पड़ा है.
इनसे अनुपस्थित रहने की स्थिति में 17 और 31 अक्तूबर को स्पष्टीकरण मांगा गया था. अब तक इन शिक्षकों ने अपना जवाब नहीं सौंपा है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने अपने पत्र में कहा है कि बालकों की अनिवार्य और नि:शुल्क प्रारंभिक शिक्षा के अधिकार को लागू करने की जवाबदेही इन पारा शिक्षकों की है. जानबूझ कर ये शिक्षक अपने कर्तव्यों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं़ उन्होंने एक दिन के अंदर सभी दोषी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने काे कहा है. इसके लिए तत्काल विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए डीएसइ कार्यालय को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.
इनसे अनुपस्थित रहने की स्थिति में 17 और 31 अक्तूबर को स्पष्टीकरण मांगा गया था. अब तक इन शिक्षकों ने अपना जवाब नहीं सौंपा है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने अपने पत्र में कहा है कि बालकों की अनिवार्य और नि:शुल्क प्रारंभिक शिक्षा के अधिकार को लागू करने की जवाबदेही इन पारा शिक्षकों की है. जानबूझ कर ये शिक्षक अपने कर्तव्यों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं़ उन्होंने एक दिन के अंदर सभी दोषी शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने काे कहा है. इसके लिए तत्काल विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक कर कार्रवाई करने की अनुशंसा करते हुए डीएसइ कार्यालय को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है.
जो पारा शिक्षक लंबी अवधि से अनुपस्थित हैं
खलारी प्रखंड के किशुन मुंडा, राम कुमार प्रसाद, रंजीत केसरी, अशोक
कुमार, महेंद्र कुमार यादव, रमेश लोहरा, मेरी स्टेला खलखो, रंथू साहू,
राजेश कुमार साहू, सुभाष उरांव, अरुणा देवी, रवींद्र कुमार साहू, वीणा
देवी, बिपिन बिहारी उरांव, राजनाथ महतो, जीतेंद्र महतो, बासंती देवी, सुमन
सहाय, नंद कुमार, महजू महतो, नरेश महतो, सुखनाथ महतो, नागेश्वर महतो, सागर
राम, सुभद्रा देवी, निर्मला देवी, ललिता देवी, प्रमिला देवी, माहे परवीन,
शशि नीरज देवी, निराशो देवी, अंजीत कुमार, संतोष कुमार, गणेश बैठा, प्रीति
साहू, बाबी कुमारी गुप्ता, अंशु गंझू, सुधीर सिंह, सरोज कुमारी, रंथु
मुंडा, शिवनाथ मुंडा, गुरुचरण लोहरा, इंदु कुमारी, गूंजा कुमारी, जोहान
धान, बुधदेव उरांव, कोमला भोगता, रूपानाथ मुंडा, सामू धान, जसिंता मरांडी,
सीता देवी, उषा चौधरी, गीता गिरि, सबिना खातून, ममता गुप्ता, त्रिलोकी
प्रसाद, किरण कुमारी, अंजनी प्रसाद, ललिता देवी, रूपेश गिरि, राम लखन
कुमार, भरथा खलखो, मुकेश कुमार गिरि, सुरेंद्र कुमार दुबे, मधुसूदन प्रसाद,
स्वप्न कुमार राम, संतोष प्रसाद, राजेश कुमार यादव, संगीता देवी, नूरजहां
कौशल नेशा, चंदन गोराई, अरविंद प्रसाद, शिवदेव साहू, अनिल उरांव, नागदीप
कुमार, मनीषा गुप्ता, मार्गरेट लकड़ा, निशा देवी, आनंद मुंडा, बासंती
कुमारी, सूरज मुंडा, पुष्पा कुमारी गुप्ता, लालेश्वर महतो, राज कुमार यादव व
राज कुमार शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment