जागरण संवाददाता, गढ़वा : जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम
पदाधिकारी वृज मोहन कुमार ने भवनाथपुर प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रसार
पदाधिकारी कौशल किशोर चौबे को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 11 हड़ताली
पारा शिक्षकों को ग्राम शिक्षा समिति के माध्यम से बर्खास्त कर 24 घंटे के
भीतर रिपोर्ट देने को कहा है। हड़ताली पारा शिक्षकों के विरुद्ध स्कूलों में
शिक्षण कार्य करा रहे पारा शिक्षकों पर हड़ताल पर जाने के लिए प्रेरित करने
तथा स्कूलों में शैक्षणिक कार्य प्रभावित करने का आरोप है।
जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा
जिन पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने को कहा गया है। उनमें मध्य विद्यालय हरिहरपुर के दीपक कुमार ¨सह, मवि अरसली के मनोज चौबे, अपर्णा, शैलेंद्र ठाकुर व सूर्यदेव कुमार, मवि चेरवाडीह के अशोक साह व परमजीत राम, मवि बनखेता के पटलन यादव, काशीनाथ मिस्त्री व नंदू राम तथा नव प्राथमिक विद्यालय बैगाडीह के पारा शिक्षक श्रीराम प्रसाद का नाम शामिल है। जिला शिक्षा अधीक्षक के इस कार्रवाई के बाद से हड़ताली पारा शिक्षकों में हड़कंप है।
जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा
जिन पारा शिक्षकों को बर्खास्त करने को कहा गया है। उनमें मध्य विद्यालय हरिहरपुर के दीपक कुमार ¨सह, मवि अरसली के मनोज चौबे, अपर्णा, शैलेंद्र ठाकुर व सूर्यदेव कुमार, मवि चेरवाडीह के अशोक साह व परमजीत राम, मवि बनखेता के पटलन यादव, काशीनाथ मिस्त्री व नंदू राम तथा नव प्राथमिक विद्यालय बैगाडीह के पारा शिक्षक श्रीराम प्रसाद का नाम शामिल है। जिला शिक्षा अधीक्षक के इस कार्रवाई के बाद से हड़ताली पारा शिक्षकों में हड़कंप है।
No comments:
Post a Comment