सदर प्रखंड गिरिडीह अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय महतोडीह में गत 21
सितम्बर, 2016 को अध्यापन कार्य कर रहे पारा शिक्षक जयंत चंद्र मंडल के साथ
मारपीट घटना की जांच की जिम्मेवारी डीसी उमाशंकर सिंह ने एसडीओ, सदर
बीडीओ, डीएसई सह डीपीओ को सौंपी थी।
जांच दल ने मारपीट में शामिल नप्रवि लोदी के पारा शिक्षक सच्चिदानंद मिश्र, उप्रावि चक्रपथला (मु.) के निरंजन मंडल, उप्रावि कानी कोल्हरिया के तुष्टो मंडल, उमवि महतोडीह के प्रकाश मंडल, उप्रावि जमुनियांटांड के थानु दास, उप्रावि खुटवाढाब के रियाजुल अंसारी के विरुद्ध लगाए गए आरोप को सही पाया। डीसी ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर निर्देश दिया कि आगामी 08 नवम्बर, 2016 को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में आमसभा के माध्यम से आरोपित पारा शिक्षकों की संविदा समाप्त की जाए। वहीं घटना में शामिल अन्य पारा शिक्षकों को चिह्नित किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
जांच दल ने मारपीट में शामिल नप्रवि लोदी के पारा शिक्षक सच्चिदानंद मिश्र, उप्रावि चक्रपथला (मु.) के निरंजन मंडल, उप्रावि कानी कोल्हरिया के तुष्टो मंडल, उमवि महतोडीह के प्रकाश मंडल, उप्रावि जमुनियांटांड के थानु दास, उप्रावि खुटवाढाब के रियाजुल अंसारी के विरुद्ध लगाए गए आरोप को सही पाया। डीसी ने जांच प्रतिवेदन के आधार पर निर्देश दिया कि आगामी 08 नवम्बर, 2016 को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में आमसभा के माध्यम से आरोपित पारा शिक्षकों की संविदा समाप्त की जाए। वहीं घटना में शामिल अन्य पारा शिक्षकों को चिह्नित किया जा रहा है। जानकारी मिलते ही उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment