हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया बीआरसी परिसर मे बुधवार को प्रखंड हड़ताली पारा
शिक्षक संघ के अध्यक्ष दमयंती बिरूवा की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक की
गई। बैठक में आगामी शुक्रवार से रांची में डेरा डालो-घेरा डालो के तहत
राज्य के सभी पारा शिक्षक संघ के समर्थन में राजधानी जाने का निर्णय लिया
गया।
बैठक के दौरान संघ के विरूद्ध व कार्य कर रहे पारा शिक्षक हड़ताली पारा शिक्षक संघ के समर्थन में रांची जाने का संकल्प लिया है। बुधवार को बैठक के पूर्व पारा शिक्षक संघ के संरक्षक ज्योतिन बिरूवा और प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व मे सभी पारा शिक्षक अलग-अलग विद्यालय क्षेत्र जाकर पुन: हड़तालियों को समर्थन में निस्वार्थ भावना से अपनी मांगों के समर्थन में अडिग बने रहेंगे। बैठक में तपन कुमार बेनिकुल, ब्रजेश कुम्हार, नारद कुम्हार, तुलसीनाथ ¨सकु, सुसारन ¨सकु, सुनील ¨सकु, परवेज हायात, पुरूषतम बिरूवा, शशी भूषण कुम्हार, माटा ¨सकु, चन्द्रेश्वर बिरूवा, किरन गुप्ता, सुमित्रा ¨सकु, अनिता बुडिउली, फुलमति ¨सकु, नगेश्री ¨सकु, सुखमती ¨सकु आदि उपस्थित थे।
बैठक के दौरान संघ के विरूद्ध व कार्य कर रहे पारा शिक्षक हड़ताली पारा शिक्षक संघ के समर्थन में रांची जाने का संकल्प लिया है। बुधवार को बैठक के पूर्व पारा शिक्षक संघ के संरक्षक ज्योतिन बिरूवा और प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व मे सभी पारा शिक्षक अलग-अलग विद्यालय क्षेत्र जाकर पुन: हड़तालियों को समर्थन में निस्वार्थ भावना से अपनी मांगों के समर्थन में अडिग बने रहेंगे। बैठक में तपन कुमार बेनिकुल, ब्रजेश कुम्हार, नारद कुम्हार, तुलसीनाथ ¨सकु, सुसारन ¨सकु, सुनील ¨सकु, परवेज हायात, पुरूषतम बिरूवा, शशी भूषण कुम्हार, माटा ¨सकु, चन्द्रेश्वर बिरूवा, किरन गुप्ता, सुमित्रा ¨सकु, अनिता बुडिउली, फुलमति ¨सकु, नगेश्री ¨सकु, सुखमती ¨सकु आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment