जमशेदपुर: पिछले 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये पारा
शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. शिक्षा
परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मुकेश कुमार के आदेश पर जिला
शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह
अध्यक्ष, प्रखंड शिक्षा समिति एवं शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) को
उक्त आदेश से अवगत कराते हुए हड़ताली पारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को चयनमुक्त
करने की बात कही है.
इस संबंध में डीएसई कम डीपीओ ने पत्र जारी किया है. इसके बाद अब भी हड़ताल
पर डटे जिले के 433 पारा शिक्षकों के खिलाफ चयनमुक्त करने की कार्रवाई तय
मानी जा रही है. इनमें 222 पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं जमशेदपुर-1 के हैं. पत्र
के अनुसार यदि कोई विद्यालय प्रबंध समिति कार्रवाई को प्रभावित करने का
प्रयास या इसमें बाधा उत्पन्न करते हैं, तो उसे भी भंग करने को कहा गया है.
क्या है पत्र में : पत्र में कहा गया है-विगत एक माह से अधिक समय से
कुछ पारा शिक्षक हड़ताल के नाम पर अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं. इनके
वापस लौटने के लिए 25 अक्तूबर तक की समय सीमा निर्धारित की थी. निर्देश के
बाद कई पारा शिक्षकों ने योगदान किया और कुछ अब भी हड़ताल पर बने हुए हैं.
अत: अनुपस्थित (हड़ताल में) पारा शिक्षकों को चिह्नित करते हुए उन्हें
चयनमुक्त करने की कार्रवाई की जाये. मामले में निष्क्रिय विद्यालय प्रबंध
समिति को भंग कर नयी समिति का पुनर्गठन करने की बात कही गयी है.
No comments:
Post a Comment