About Us

Sponsor

प्राथमिक शिक्षक संघ ने 2002 से बहाल पुरानी पेंशन से वंचित शिक्षकों को भी इससे जोड़ने की मांग

 रांची: झारखंड प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने झारखंड में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग को लेकर रविवार को बीआरसी भवन में बैठक में एक स्वर से आवाज उठायी. शिक्षकों ने कहा  मुख्यमंत्री वर्ष 2003 से लेकर

2005 तक बहाल हुए प्राथमिक शिक्षकों को  पुरानी पेंशन योजना का लाभ दें. सरकार की तरफ से एक जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की घोषणा की है. संघ की तरफ से पुरानी पेंशन को हु-ब-हू लागू करने की मांग की गयी है. संघ की तरफ से कहा गया कि विधानसभा की अनागत समिति और प्रत्यायुक्त समिति ने पुरानी पेंशन लागू करने की रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंप दी है.

विधानसभा की दोनों समितियों ने विज्ञापन 2002 से बहाल पुरानी पेंशन से वंचित शिक्षकों को भी इससे जोड़ने की मांग की है. प्राथमिक शिक्षक संघ की तरफ से पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए सत्याग्रह से लेकर पंचायत कार्यालयों में भी धरना-प्रदर्शन किया था. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र सुमन ने की. बैठक को महासचिव प्रेम प्रसाद राणा के अलावे रांची, गिरीडीह, हजारीबाग, बोकारो, धनबाद, गुमला, पलामू, चाईबासा, सिमडेगा, लोहरदगा, कोडरमा, दुमका देवघर आदि जिले के प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();