About Us

Sponsor

सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) की पहली आकलन परीक्षा 17 जुलाई को

 रांची। राज्य में सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) की पहली आकलन परीक्षा 17 जुलाई को होगी। इसे लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा सभी जिलों को पत्र भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार पत्र में कहा गया है कि आकलन परीक्षा के पूर्व शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन जरूरी है। साथ ही जो शिक्षक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे, उनका एक अवसर समाप्त हो जायेगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल चार अवसर दिये जायेंगे। सभी जिलों को 22 जून तक प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए समिति का गठन किया गया है। क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी समिति के अध्यक्ष होंगे, जबकि जिला के प्रत्येक तीन में एक प्रखंड के बीइइओ कमेटी के सदस्य होंगे। 22 जून तक प्रमाण पत्रों के सत्यापन नहीं होने की स्थिति में डीएसइ एवं बीइइओ जिम्मेदार होंगे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();