About Us

Sponsor

उर्दू शिक्षकों को नौ माह से वेतन नहीं

धनबाद : गोल्फ ग्राउंड में उर्दू शिक्षकों की वेतन समस्या को लेकर शनिवार को शहीद अंसारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत उर्दू शिक्षकों को 9 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। वेतन नहीं मिलने से आर्थिक समस्या पैदा हो गई है।
मौके पर पहुंचे राज सिन्हा को उर्दू शिक्षकों ने मांग पत्र सौंपा। डीएसई को भी ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर कौरेश अंसारी, अमजद हुसैन, सलीम अंसारी, गुलाम मुस्तफा, जावेद अख्तर, मारुफ अंसारी, शेख जहांगीर, नजमा खातून मौजूद थे।
झाराप्राशिसं ने वेतन भुगतान की मांग की

धनबाद : योजना मद में बहाल उर्दू शिक्षकों को वेतन समय से नहीं मिल पा रहा है। इसकी वजह से शिक्षक तो परेशान हैं ही उनकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ती जा रही है। जिले में दिसंबर माह से योजना मद में बहाल शिक्षकों को आवंटन के अभाव में वेतन नहीं मिल रहा है। यही हाल अन्य जिलों में भी है। इस वर्ष गैर योजना मद में आवंटन जारी कर दिया गया है, लेकिन योजना मद में अभी तक आवंटन जारी नहीं किया गया है। झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसे दुखद करार दिया है। सरकार से जल्द से जल्द योजना मद में आवंटन जारी करते हुए गैर योजना में मर्ज करने के लिए आदेश जारी करने की मांग की गई। वित्त मंत्रालय ने योजना को गैर योजना में मर्ज करने संबंधी आदेश भी जारी कर दिया है। संघ के प्रवक्ता उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि धनबाद में लगभग 90 शिक्षक हैं, योजना मद में वेतन के अभाव में इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();