अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के दूसरे गुट का धरना
मेदिनीनगर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के दूसरे गुट द्वारा
शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कचहरी परिसर में आमसभा
आयोजित की गयी. संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह की
अध्यक्षता में सभा हुई. संचालन शिक्षक राकेश कुमार ने किया. मौके पर अरविंद
सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है. शिक्षक नेता आज
शिक्षकों का दोहन कर रहे हैं. विभाग के अधिकारी व शिक्षक नेताओं की मिलीभगत
से भ्रष्टाचार चरमसीमा पर पहुंच चुका है.
उन्होंने कहा कि संगठन के नाम पर शिक्षक नेताओं की दुकानदारी चल रही
है. उन्होंने कहा कि वीक्षण कार्य मेें लगे 24 शिक्षकों को अकारण निलंबित
किया गया, लेकिन शिक्षक संघ द्वारा इसका प्रतिकार तक नहीं किया गया. शिक्षक
नेताओं के हित में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है. आज शिक्षक समाज
अधिकारियों एवं शिक्षक संघ के नेताओं दोनों तरफ त्रस्त है.
श्री सिंह ने कहा कि क्रांतिकारी बदलाव की जरूरत है. उन्होंने कहा कि
डीएसइ कार्यालय भ्रष्टाचार में पूरी तरह लिप्त है. सभा में शिक्षकों ने एक
स्वर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आह्वान किया. सभा में शिक्षक रामकुमार सिंह,
रमेशचंद्र प्रसाद, अरूण कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह,
जग्रन्नाथ सिंह, विनय मांझी, सुजित कुमार, श्यामलाल उरांव, संजीव कुमार,
उदयमान, कमाख्या सिंह, सुनील सिंह, संजय बैठा, विनोद दीक्षित,मुस्ताक अहमद,
निरंजन दुबे, राजनदंन प्रभाकर, मनोज कुमार सिंह, गोपाल प्रसाद, ज्योतिद्र
प्रसाद, धनंजय पाठक, नसीमम अहमद, नीलमम सुरीन, दयाशीला खलखो, दुर्गा राम,
विनोद दीक्षित, रविंद्र सिंह, मोहम्मद अजहर, अखिलेश्वर मेहता, लालकृष्ण
भारद्वाज, राजीव कुमार, राजीव कुमार राजू, जावेद अहमद, गोपाल प्रसाद, उदय
सिंह, मुमताज अंसारी, महेंद्र प्रसाद, उमाशंकर पासवान सहित काफी संख्या में
शिक्षक मौजूद थे.
No comments:
Post a Comment