About Us

Sponsor

आज पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटे तो होंगे बर्खास्त

तीन नवंबर तक स्कूलों में योगदान नहीं करने वाले पारा शिक्षक बर्खास्त होंगे। यह निर्णय जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की स्थापना समिति की बैठक में लिया गया। डीसी राय महिमापत रे ने जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी को निर्देश दिया कि गुरुवार तक जो पारा शिक्षक योगदान नहीं करेंगे उनकी बर्खास्तगी सुनिश्चित करें।
पिछले माह ही पारा शिक्षकों को योगदान देने की चेतावनी दी गई थी कि सभी पारा शिक्षक काम पर लौटें। अब तक लगभग 80 प्रतिशत शिक्षकों ने योगदान दे दिया है। डीसी ने स्थापना समिति की बैठक में निर्णय लिया कि वैसे सामान्य शिक्षक जो निलंबित हैं उनको निलंबन मुक्त करते हुए उनकी स्थापना नावाडीह प्रखंड के विद्यालयों में की जाए।

बैठक करते डीसी राय महिमापत रे और अन्य अधिकारी।

विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन करने का निर्देश

राज्यपरियोजना के मुकेश कुमार ने भी उपायुक्त से पारा शिक्षकों का अपने कार्य से अनधिकृत अनुपस्थिति होने पर कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा बताया कि पिछले एक माह से पारा शिक्षक हड़ताल के नाम पर अपने कार्य से अनुपस्थित हैं। इन्हें कार्य पर लौटने के लिए कई बार विभिन्न स्तरों से अपील की गई एवं अंतिम रूप से 25 अक्टूबर तक समय दिया गया। लेकिन कई पारा शिक्षक काम पर नहीं लौटे हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();