शिक्षा विभाग में लगने लगा नवनियुक्त शिक्षकों का जमावड़ा
धनबाद/ मुख्य संवाददाता जे टेट का फर्जी प्रमाणपत्र का मामला उजागर होने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। दर्जनों नवनियुक्त शिक्षक यह जानने के लिए परेशान हैं कि सूची में किसका नाम है और किसका नहीं। धनबाद में 134 शिक्षकों टेट प्रमाणपत्र के संदेह के घेरे में है।
इनमें से 18 को बर्खास्त(कुल बर्खास्त 23) किया जा चुका है। जैक ने 76 प्रमाणपत्रों को फर्जी कहने के बाद सही बताकर डीएसई कार्यालय को उलझन में डाल दिया है। उसके बाद 18 बर्खास्त शिक्षकों के मामले की जांच डीसी के आदेश पर फिर से शुरू हो गई है। ऐसे में इन दिनों नवनियुक्त शिक्षकों का टेट प्रमाणपत्र चर्चा में है।
धनबाद/ मुख्य संवाददाता जे टेट का फर्जी प्रमाणपत्र का मामला उजागर होने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों की चिंता बढ़ गई है। दर्जनों नवनियुक्त शिक्षक यह जानने के लिए परेशान हैं कि सूची में किसका नाम है और किसका नहीं। धनबाद में 134 शिक्षकों टेट प्रमाणपत्र के संदेह के घेरे में है।
इनमें से 18 को बर्खास्त(कुल बर्खास्त 23) किया जा चुका है। जैक ने 76 प्रमाणपत्रों को फर्जी कहने के बाद सही बताकर डीएसई कार्यालय को उलझन में डाल दिया है। उसके बाद 18 बर्खास्त शिक्षकों के मामले की जांच डीसी के आदेश पर फिर से शुरू हो गई है। ऐसे में इन दिनों नवनियुक्त शिक्षकों का टेट प्रमाणपत्र चर्चा में है।
No comments:
Post a Comment