About Us

Sponsor

काम पर लौटे 588 पारा शिक्षक

पाकुड़ : जिले के हड़ताली 588 पारा शिक्षक हड़ताल से वापस काम पर लौट आए हैं। इससे हड़ताली पारा शिक्षकों का प्रभाव जिले में कम हो गया है। हालांकि अभी भी जिले के 1124 पारा शिक्षक हड़ताल पर डटे हुए हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक राजाराम साहा ने बताया कि जिले में कुल 1864 पारा शिक्षक कार्यरत हैं।
इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों में 588 पारा शिक्षक हड़ताल से वापस आकर अपने - अपने विद्यालयों में योगदान कर लिया है । जबकि जिले में 152 पारा शिक्षक हड़ताल पर नहीं गये थे। शिक्षा सचिव के आदेश पर उक्त पारा शिक्षकों को दस प्रतिशत वृद्धि के साथ दो माह का मानदेय भुगतान किया गया।
-------------------------------------------------------
प्रखंड-- वापस -- हड़ताल पर डटे

पाकुड ----- 12----481
हिरणपुर ---48----112
लिट्टीपाडा--63----225
अमडापाडा -10----63
महेशपुर ---455- 00

पाकुडिया -- 0-- 240

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();