About Us

Sponsor

कल तक योगदान न करने वाले होंगे बरखास्त

चेतावनी. उपायुक्त ने जारी किया आदेश, पारा शिक्षकों को मिला अंतिम अल्टीमेटम
सभी डीएसइ व बीइइओ को भेजा गया पत्र, कार्रवाई का दिया आदेश
हड़ताल पर रहने का स्पष्टीकरण भी शिक्षकों से मांगा गया

चाईबासा : चार नवंबर तक अपने स्कूलों में योगदान नहीं करने वाले पारा शिक्षक बरखास्त होंगे. इस संबंध में उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने बुधवार को पत्र जारी किया. पत्र में डीसी ने कहा है कि चार नवंबर तक योगदान करने की अंतिम चेतावनी है. इसके बाद बरखास्तगी की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

पारा शिक्षक 17 सितंबर से अनाधिकृत रूप से हड़ताल पर हैं. पारा शिक्षकों को 25 अक्तूबर तक काम पर लौटने की चेतावनी दी गयी, लेकिन निर्धारित तिथि पर काम पर नहीं लौटने के कारण इस बार व्यक्तिगत रूप से अंतिम स्मार पत्र जारी किया जा रहा है. पारा शिक्षकों को चार नवंबर तक ड्यूटी पर लौटने के साथ हड़ताल पर रहने का स्पष्टीकरण भी देने का आदेश दिया है. इस संबंध में डीसी ने डीएसइ समेत सभी प्रखंडों के बीइइओ को पत्र जारी कर चार नवंबर के बाद से कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();