रांची : राज्य के उर्दू विद्यालय के शिक्षकों को दो माह से व प्राथमिक
व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को कई जिले में चार माह से वेतन नहीं मिला
है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों के बकाया वेतन के जल्द
भुगतान की मांग की है. संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिजेंद्र चौबे, महासचिव
राममूर्ति ठाकुर व प्रदेश प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा है कि राज्य में
शिक्षकों को समय पर वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. राज्य के सभी जिले में
उर्दू शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है.
संघ ने कहा है कि सरकार शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के प्रति
गंभीर नहीं है. सरकार एक ओर गुणवत्ता युक्त शिक्षा की बात करती है, वहीं
दूसरी ओर शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं मिला रहा है. राज्य के शिक्षक
आर्थिक तंगी झेल रहे हैं. इससे शिक्षकों में काफी आक्रोश है.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने कहा है कि अगर सरकार जल्द
शिक्षकों के समस्याओं का समाधान नहीं करती है, तो शिक्षक आंदोलन करेंगे.
वेतन भुगतान नहीं होने पर राज्य के शिक्षक प्राथमिक शिक्षा निदेशक व उप
निदेशक के आवास के समक्ष कटोरा लेकर बैठने को बाध्य होंगे. संघ ने प्राथमिक
व मध्य विद्यालय के शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले पर भी सरकार से जल्द
निर्णय लेने की मांग की है. इस संबंध में निदेशालय द्वारा जारी पत्र पर संघ
ने विरोध जताया है. पत्र में संशोधन नहीं होने पर राज्य स्तरीय आंदोलन की
चेतावनी दी है. इस मामले को लेकर जल्द ही संघ की बैठक होगी.
No comments:
Post a Comment