About Us

Sponsor

शराब पीकर नाचते शिक्षकों का वीडियो वायरल, जिलेभर में चर्चा

भास्कर न्यूज | चितलवाना स्थानीय ब्लॉक के सेसावा पीईईओ क्षेत्र के तीन शिक्षकोंं का रविवार को एक वीडियो वायरल हो गया। जो जिलेभर में चर्चा का विषय बना रहा। यह वीडियो चार माह पुराना जयपुर में बनाया हुआ है। इसमें शराब के नशे में शिक्षक नागिन डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार गत साल दिसंबर माह में जयपुर में प्रदेश के हजारों शिक्षको ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक आक्रोश रैली में भाग लिया था। इसी रैली में में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय सेसावा में कार्यरत लादूराम बिश्नोई व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अगड़ावा में कार्यरत अमेदाराम मेघवाल व गोविंदसिंह चारण वहां गए थे। बताया जा रहा है कि वे शिक्षक रैली में भाग लेने की बजाय जयपुर में रहने उनके मित्र के रूम पर गए और वहां शराब पीकर नागिन डांस किया। वायरल वीडियो में तीन शिक्षक डांस कर रहे हैं और कुछ लोग नीचे बैठे इसे मोबाइल में रिकॉर्ड करने के अलावा तमाशा देख रहे हैं। पास में शराब की गिलासें और नमकीन के पैकेट नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद व्हाट्सएप्प ग्रुप एवं फेसबुक ग्रुप में लोग इसे शेयर कर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();