About Us

Sponsor

कीकृत पारा शिक्षक संघ ने की बैठक, कहा- राजभवन का घेराव कर पीएम मोदी तक पहुंचाएंगे अपनी मांग

धनबाद : एकीकृत पारा शिक्षक संघ ने मंगलवार को गोविंदपुर में बैठक की. बैठक में कहा गया कि 22 और 23 सितंबर को पूरे राज्‍य से लगभग 68 हजार पारा शिक्षक रांची में राज भवन का घेराव कर अपनी मांगो को प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचाने का काम करेंगे. जबकि 23 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा है


पारा शिक्षकों ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्‍मदिन पर अपने खून से संदेश लिख कर अपनी व्‍यथा सुनाई थी. जिसका प्रशासन ने विरोध भी किया था. गोविंदपुर पारा शिक्षक संघ के अध्‍यक्ष निरंजन डे ने कहा कि पारा शिक्षक पंद्रह वर्षों से अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. छत्‍तीसगढ़ के तर्ज पर झारखंड में पारा शिक्षकों को स्‍थाई कर देना चाहिए ताकि हमलोग भी बेहतर तरीके से सेवा दे सकें. आज के दौर में हाजरी पर काम करने वाले मजदूर भी रोजाना तीन सौ रुपए कमला लेता है, लेकिन हमें मजदूरों से भी कम मानदेय मिलता है. जिसका पारा शिक्षक संघ विरोध करती है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();